The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Pune accident truck collides to vehicles several people killed

पुणे में ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी, 8 लोगों की मौत, कुछ जिंदा जल गए

शुरुआती जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने वाहन का कंट्रोल खो दिया था. इसी कारण दुर्घटना हुई.

Advertisement
pune accident kills 8 people
घटनास्थल की तस्वीर. (आजतक)
pic
ओंकार वाबळे
font-size
Small
Medium
Large
13 नवंबर 2025 (Updated: 13 नवंबर 2025, 08:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के पुणे में एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से कुछ आग में जिंदा जलकर मारे गए हैं. अलग-अलग रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या 8 भी बताई गई है. हादसा नवाले ब्रिज के पास हुआ. ऐसा बताया गया है कि सामान से लदा एक कंटेनर कई गाड़ियों से टकरा गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने वाहन का कंट्रोल खो दिया था. इसी कारण दुर्घटना हुई.

आजतक के ओंकार वाबले ने बताया कि दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया है. इस समय वाहनों से शव निकालने की कोशिश की जा रही है.

घटना से जुड़े एक वीडियो में दमकल और पुलिस कर्मियों को एक मृतक का जला हुआ शव निकालते देखा जा सकता है. एक शव की हालत देखकर लगता है कि मृतक आग में बुरी तरह झुलस गए. मृतक के सिर का मांस पूरी जल चुका है. रेस्क्यू टीम को कंकाल हाथ लगा है जिसकी खोपड़ी साफ दिख रही है. 

पुलिस ने बताया कि हादसा शाम के वक्त हुआ. तब सड़क पर वाहनों की आवाजाही काफी ज्यादा थी. कंटेनर के वाहनों से टकराते ही उनमें आग लग गई. पल भर में वहां खलबली मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया. टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. लेकिन तब तक कई लोग आग की चपेट में आ चुके थे. हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक उनकी संख्या की पुष्टि नहीं की गई थी.

मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बताया कि टक्कर से एक कार दो ट्रकों के बीच फंस गई थी. उनमें आग लगने से अंदर बैठे लोग बुरी तरह झुलस गए.

वीडियो: Jaipur Accident :'जयपुर हादसा नहीं होता अगर...' जानिए एक्सपर्ट्स ने जयपुर घटना पर क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()