ISRO ने लॉन्च किए 16 सैटेलाइट, मिशन फेल हुआ, लेकिन एकलौते सैटेलाइट ने लाज रख ली
12 जनवरी को ISRO ने PSLV C62 रॉकेट लॉन्च किया था, लेकिन रास्ते में ही मिशन फेल हो गया. अब खबर मिली है कि 16 सैटेलाइट में से एक Spanish satellite अंतरिक्ष में पहुंचकर डाटा भेज रहा है.

12 जनवरी को ISRO द्वारा लॉन्च किए गए भारतीय रॉकेट PSLV C62 की कहानी में नया मोड़. मिशन के तहत अंतरिक्ष में 16 सैटेलाइट भेजे जाने थे. मगर बीच रास्ते में ही रॉकेट ने दिशा बदल ली जिससे मिशन असफल रहा. अब खबर मिली है कि स्पेन का एक सैटेलाइट अंतरिक्ष में पहुंच चुका है और पृथ्वी पर डेटा भेज रहा है.
इस मिशन में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों के सैटेलाइट मिलकर कुल 16 सैटेलाइट भेजे गए थे. स्पेन का 25 किलो का 'केस्ट्रेल इनिशियल डेमॉन्स्ट्रेटर' (KID) सैटेलाइट इनमें से एक था. कंपनी ने बताया कि सैटेलाइट ने लॉन्च के चौथे चरण को पार कर लिया जबकि तीसरे चरण के बाद ही अंदेशा लगाया गया कि सारे सैटेलाइट खो गए हैं.
ऑर्बिटल पैराडाइम (Orbital Paradigm) नाम की कंपनी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा,
हमारा KID कैप्सूल PSLV C62 रॉकेट से अलग हो गया है और अंतरिक्ष में जाकर काम करना शुरू कर दिया है. 3 मिनट से ज़्यादा तक उसने डेटा भेजा. KID ने सारी दुविधाओं को पार करके ये कर दिखाया है. हम इसके पाथ को ट्रैक कर रहे हैं. जल्द ही पूरी रिपोर्ट आएगी.
ISRO ने अपने बयान जारी करते हुए बताया कि PSLV-C62 मिशन में PS3 स्टेज के आखिर में एक गड़बड़ी हुई. तीसरे चरण में आकर रॉकेट ने दिशा बदल ली और सैटेलाइट लॉन्चिंग नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें: ISRO का नया सैटेलाइट आतंकी ठिकानों को ढूंढ के निकालेगा, 16 सैटेलाइट वाला PSLV रॉकेट लॉन्च
लॉन्च में कौन से सैटेलाइट?PSLV-C62 पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल का 64वां लॉन्च था. सुबह 10:17 पर ये रॉकेट श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. सन सिंक्रोनस ऑर्बिट (SSO) में सैटेलाइट्स को तैनात करने के लिए लॉन्च किया गया था. इस मिशन में EOS-N1 मुख्य सैटेलाइट था जिसे ‘दिव्य दृष्टि अन्वेषा’ सैटेलाइट भी कहा जाता है. EOS-N1 के अलावा कई अंतर्राष्ट्रीय सैटेलाइट भी शामिल थे जैसे स्पेन का 25 किलो का 'केस्ट्रेल इनिशियल डेमॉन्स्ट्रेटर' (KID), मॉरिशस से 'अल्डबरान-1' और ब्राज़ील से ‘ऑर्बिटल टेम्पल’. अन्य घरेलू सैटेलाइट में 'LACHIT' और ‘थीबोल्ट-3’ जैसे सैटेलाइट शामिल थे. PSLV ने भारत को कई बार सफलता दिलाई है और ग्लोबल मार्केट में मज़बूत बनाया है. PSLV रॉकेट ने ही चंद्रयान-1, मार्स ऑर्बिट मिशन और आदित्य L-1 जैसे मिशन को कामयाब किया.
वीडियो: सोशल लिस्ट: शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक पहुँच गए, लेकिन लोग जाति से आगे नहीं बढ़ पाए

.webp?width=60)

