The Lallantop
Advertisement

बिहार में कॉलेज के एग्जाम हॉल में छात्र से खैनी पिटवाते दिखे प्रोफेसर, वीडियो देख माथा पीट लेंगे

बिहार के मुंगेर जिले के रामस्वारथ कॉलेज का एक वीडियो वायरल है. जिसमें राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर शर्मा राम छात्र से खैनी बनवाकर खाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
professor caught taking tobacco from student in exam hall munger college video viral
एक प्रोफेसर द्वारा परीक्षा हॉल में छात्र से खैनी बनवाकर खाने का वीडियो वायरल है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
30 मई 2025 (Published: 11:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ लोगों के लिए नौकरी बहुत जालिम चीज है. जीवन की मौज नहीं लेने देती. काम में मन लगाने की वजह से शौक में मन नहीं लगा पाते. एक खैनी का सहारा था, वो भी छिनता दिख रहा है. पहले आराम से मुंह में दबा लेते थे. लेकिन इस स्मार्टफोन ने सब बर्बाद कर दिया. बिहार के एक प्रोफेसर साहब इन दिनों यही सोच रहे होंगे. एग्जाम हॉल में खैनी खाया करते थे. बच्चों से रगड़वा लिया करते थे. लेकिन एक किसी ने फोन से वीडियो बना लिया.

बिहार के मुंगेर जिले के कॉलेज का वीडियो वायरल है. प्रोफेसर साहब परीक्षा हॉल में छात्र से खैनी बनवाते दिखे हैं. परीक्षा हॉल में कई छात्र मौजूद हैं. इनमें से एक छात्र खैनी रगड़ रहा होता है. इसके बाद वह परीक्षा हॉल में मौजूद शिक्षक की ओर जाता है. शिक्षक छात्र के हाथ से खैनी उठाकर खा लेते हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े गोविंद कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मुंगेर के तारापुर स्थित रामस्वारथ कॉलेज का है. वीडियो 16 अप्रैल का बताया जा रहा है, लेकिन वायरल अब हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, कॉलेज में इंटर्नल परीक्षाएं हो रही थीं. इस दौरान राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर शर्मा राम एक छात्र से खैनी बनवाते नजर आते हैं. वीडियो में छात्र खैनी रगड़ते हुए दिखाई देता है और फिर प्रोफेसर की ओर बढ़ाता है. प्रोफेसर छात्र का हाथ पकड़कर खैनी उठाते हैं और उसे खा लेते हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उदय शंकर दास ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. वीडियो में जो व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं, वह राजनीति विषय के प्रो. शर्मा राम हैं. प्राचार्य ने बताया कि उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. लिखित जवाब मिलने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा के दौरान कॉलेज में मोबाइल लाना वर्जित है. इसकी भी जांच की जा रही है.

इस घटना के बाद कॉलेज के छात्रों ने नाराजगी जताई है. छात्र रौशन वत्स और किशोर चौधरी ने प्रोफेसर शर्मा राम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि एक शिक्षक का इस तरह का व्यवहार छात्रों के भविष्य के लिए गलत संदेश देता है.

वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों में भी नाराजगी देखी गई है. यह घटना कॉलेज और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बनी हुई है. अभिभावकों का कहना है कि जहां छात्र शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं. वहां शिक्षक इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. जो बहुत ही निंदनीय है.

वीडियो: सेहत: सिगरेट और तंबाकू भारत में ओरल कैंसर की सबसे बड़ी वजह, किन लक्षणों का रखें खास ख्याल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement