प्रियंका गांधी ने जो बैग टांग कर फिलिस्तीन का समर्थन किया, उस पर क्या-क्या छपा था?
16 दिसंबर को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद पहुंची थीं. उनके पास 'फिलिस्तीन' लिखा हुआ हैंडबैग था. जिस पर तरबूज और फिलिस्तीनी प्रतीक बने हुए थे. प्रियंका गांधी इस बैग से फिलिस्तीन के लिए अपना सपोर्ट दिखा रही थीं.
.webp?width=210)
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में प्रियंका गांधी एक बैग के साथ दिख रही हैं, जिस पर ‘Palestine’ लिखा हुआ है और वहां से जुड़े प्रतीक चिह्न बने हुए हैं, जैसे तरबूज, पत्तियां लेकर उड़ता कबूतर, फूल वगैरा. कहा जा रहा है कि ये प्रियंका गांधी का फिलिस्तीन के प्रति अपना समर्थन जताने का तरीका है. बीते एक साल से भी ज्यादा समय से इजरायल के हमलों से फिलिस्तीन के लोगों का आम जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इन हमलों में हजारों लोग घायल हुए हैं, सैकड़ों मारे गए हैं. अब फिलिस्तीन का समर्थन कर प्रियंका गांधी तो चर्चा में आ ही गई हैं, उनके बैग पर बातें हो रही हैं.
‘Palestine’ बैग के साथ दिखीं प्रियंका गांधी16 दिसंबर को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद पहुंची थीं. उनके पास 'फिलिस्तीन' लिखा हुआ हैंडबैग था. जिस पर तरबूज और फिलिस्तीनी प्रतीक बने हुए थे. प्रियंका गांधी इस बैग से फिलिस्तीन के लिए अपना सपोर्ट दिखा रही थीं. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने प्रियंका गांधी की तस्वीर अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है.
प्रियंका गांधी जो बैग लेकर संसद पहुंचीं, उस पर फिलिस्तीन के ये प्रतीक चिह्न थे:
केफियेह- बैग पर केफियेह पैटर्न बना है. ये सफेद और काले रंग का कपड़ा होता है. यह प्रतीक फिलिस्तीनियों की आजादी और इंसाफ की लड़ाई को दिखाता है.
तरबूज- इस फल का रंग फिलिस्तीनी झंडे की तरह होता है. इसलिए इसका इस्तेमाल झंडे के रूप में भी किया जाता है.
सनबर्ड- यह पक्षी फिलिस्तीन की आजादी, आशा और नेचुरल हैरीटेज का प्रतीक है.
पोपी- यह फूल फिलिस्तीनियों और उनकी भूमि के बीच संबंध को दिखाता है.
'न्यूज में रहने का तरीका'प्रियंका गांधी के इस तरीके पर बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. NDTV के मुताबिक पार्टी के सांसद गुलाम अली खताना ने कहा, "लोग न्यूज (में रहने के लिए) ऐसी चीजें करते हैं. जब लोग उन्हें रिजेक्ट कर देते हैं तो वे इस तरह की हरकतें करते हैं."
ये पहली बार नहीं है जब प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन के लिए अपना समर्थन दिखाया है. इससे पहले वह फिलिस्तीन के राजदूत अबेद एलराजेग अबू जाजर (Abed Elrazeg Abu Jazer) से मिली थीं. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने काले और सफेद रंग का केफियेह पहना था.'केफियेह' फिलिस्तीन का पारंपरिक हेडस्कार्फ है. केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव जीतने पर अबेद एलराजेग अबू जाजर ने प्रियंका गांधी को बधाई भी दी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल जून में प्रियंका गांधी ने इजरायल की तरफ से गाजा पर गिए जा रहे हमलों को 'बर्बर' बताया था. उन्होंने हर देश से फिलिस्तीन के लोगों के 'नरसंहार' को रोकने और इजरायली सेना की निंदा करने के लिए कहा था.
2023 से चल रहा हमास-इजराइल युद्ध7 अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था. कई लोगों की हत्या करने के अलावा हमाल के लड़ाकों ने कई इजरायली और अन्य विदेशी नागरिकों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का एलान कर दिया. तब से उसने लगातार गाजा पर हमले किए हैं. इस युद्ध में अब तक सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है. इसके अलावा हजारों लोग बेघर भी हुए हैं और राहत शिविरों में रहने के लिए मजबूर हैं.
वीडियो: ईरान पर हुए इजरायली हमले के बारे में अब तक क्या-क्या पता चला?