The Lallantop
Advertisement

प्रयागराज की लड़की को केरल ले गए, माइंडवॉश कर आतंकी बनाने की तैयारी थी, मुश्किल से भागकर लौटी

Prayagraj: पुलिस ने बताया कि Kerala पहुंचने पर पीड़िता पर धर्मपरिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया गया. आरोपियों ने उसे कथित तौर पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए भी उकसाया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Prayagraj minor Dalit girl Kerala wanted to convert her and make her terrorist two arrested
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
30 जून 2025 (Updated: 30 जून 2025, 04:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक नाबालिग दलित लड़की को बहला-फुसलाकर केरल ले जाया गया. नाबालिग पर धर्मपरिवर्तन करने का दबाव भी बनाया गया. और ब्रेनवॉश करके उसे कथित तौर पर ‘आतंकी’ बनाने की कोशिश की गई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

आजतक से जुड़े संतोश शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 जून को पीड़िता की मां गुड्डी देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं. जिनकी पहचान दरकशां बानो और मोहम्मद कैफ के तौर पर हुई है. शिकायत में गुड्डी देवी ने बताया कि दरकशां बानो ने पीड़िता को पैसों का लालच दिया और बरगलाकर उसे केरल के त्रिशूर इलाके ले गई. इस साजिश में दरकशां का साथ मोहम्मद कैफ ने दिया. वही लड़की को दरकशां के साथ प्रयागराज जंक्शन तक छोड़ने के लिए आया था.

पुलिस ने बताया कि केरल पहुंचने पर पीड़िता पर धर्मपरिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया गया. साथ ही उसका माइंडवॉश करके उसे आतंकी गतिविधियों में शामिल करने की भी कोशिश की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे-तैसे बच्ची आरोपियों के चंगुल से छूटकर रेलवे स्टेशन पहुंची. इसके बाद बाल कल्याण समिति (CWC) की मदद से पीड़िता को वापस केरल से फूलपुर लाया गया. 

इस मामले में आरोपी दरकशां और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों का मोबाइल फोन खंगाला जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, दरकशां इससे पहले भी कई नाबालिगों को देश विरोधी और आतंकी गतिविधियों में धकेल चुकी है और उन्हें संबंधित संगठनों के सुपुर्द कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: क्या The Kerala Story वालों ने 32 हजार का आंकड़ा तीन कर दिया? सच्चाई पता लगी!

DCP (गंगानगर) कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि दरकशां की गतिविधियों की गहनता से जांच की जा रही है. जांच के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि जिन अन्य लोगों की संलिप्तता पाई जाएगी, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रयागराज पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाबालिग लड़की के बयान पर अब केरल पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी.

वीडियो: तमिलनाडु के कन्याकुमारी में टीचर द्वारा कथित धर्मांतरण की कोशिश करने का मामला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement