The Lallantop
Advertisement

फिल्म डायरेक्टर रेप केस में गिरफ्तार, मोनालिसा को फिल्म ऑफर कर आए थे चर्चा में

28 साल की पीड़ित महिला यूपी के झांसी की रहने वाली है. उसकी मुलाकात साल 2020 में इंस्टाग्राम के जरिए सनोज मिश्रा से हुई थी. चैट पर बातचीत के बाद कथित तौर पर सनोज मिश्रा ने आत्महत्या की धमकी देकर उसे मिलने के लिए मजबूर किया. 18 जून, 2021 को वह उसे एक रिसॉर्ट में ले गए.

Advertisement
prayagraj mahakumbh viral girl monalisa director sanoj mishra arrested in rape case
डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप केस में गिरफ्तार किया गया है. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
31 मार्च 2025 (Updated: 31 मार्च 2025, 07:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान वायरल हुईं मोनालिसा को फिल्मों का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप केस में गिरफ्तार किया गया है. सनोज पर आरोप है कि फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर उन्होंने एक लड़की का ‘रेप’ किया और उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो लीक करने की धमकी देकर कई बार उसका यौन शोषण किया. मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने सनोज मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 साल की पीड़ित महिला यूपी के झांसी की रहने वाली है. उसकी मुलाकात साल 2020 में इंस्टाग्राम के जरिए सनोज मिश्रा से हुई थी. चैट पर बातचीत के बाद कथित तौर पर सनोज मिश्रा ने आत्महत्या की धमकी देकर उसे मिलने के लिए मजबूर किया. 18 जून, 2021 को वह उसे एक रिसॉर्ट में ले गए. इस दौरान आरोप है कि महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका रेप किया.

रिपोर्ट के मुताबिक सनोज ने महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए. पीड़िता ने आगे आरोप लगाया कि सनोज ने वीडियो के नाम पर उसे ब्लैकमेल किया और उसका शोषण करते रहे. इस दौरान भी कथित तौर पर महिला को शादी और फिल्म में काम करने का झांसा दिया जाता रहा. आरोपी ने पीड़िता को मुंबई में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए मजबूर किया. इस दौरान सनोज ने कथित तौर पर कई मौकों पर महिला के साथ मारपीट की. पीड़िता का दावा है कि वो गर्भवती भी हुई. आरोपी ने कथित तौर पर उसे तीन बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया.

महिला ने आगे आरोप लगाया कि फरवरी 2025 में सनोज ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद धमकी दी कि अगर उसने शिकायत दर्ज कराई तो वह उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो लीक कर देंगे.

हालांकि पीड़िता ने दिल्ली पुलिस का रुख किया. पुलिस ने उसकी शिकायत पर सनोज मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसमें बलात्कार, मारपीट, गर्भपात कराने और आपराधिक धमकी जैसे कई आरोप शामिल हैं. महिला ने अपने आरोपों का समर्थन करते हुए धारा 164 CRPC के तहत बयान दिया. मामले में मुजफ्फरनगर से जबरन गर्भपात की पुष्टि करने वाले मेडिकल रिकॉर्ड प्राप्त किए गए थे.

उधर सनोज मिश्रा ने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि 45 साल के सनोज मिश्रा की शादी हो चुकी है. वो मुंबई में रहते हैं.

वीडियो: महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा इस फिल्म से बॉलीवुड में करने वाली है डेब्यू

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement