The Lallantop
Advertisement

प्रयागराज में दलित किसान की हत्या कर शव जलाया, पिता बोले- ‘घर आकर हमें जातिवादी गालियां भी दीं.’

Dalit man murdered in Prayagraj: मृतक किसान के भाई श्यामजी ने आरोप लगाया- 'उन्होंने साज़िश के तहत मेरे भाई को मार डाला. दिलीप सिंह ने मेरे भाई को अपने खेतों में बुलाया और उसकी हत्या करवा दी.' पुलिस ने क्या कहा है?

Advertisement
Dalit man murdered in Prayagraj
पुलिस ने सात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. (फ़ोटो - PTI)
pic
हरीश
14 अप्रैल 2025 (Updated: 14 अप्रैल 2025, 02:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक 35 साल के दलित किसान की हत्या कर दी गई (Prayagraj Dalit Farmer murder). इसके बाद, एक बाग में किसान के शव को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि एक ही परिवार के छह लोगों समेत सात ऊंची जाति के लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों पर किसान के साथ की ‘तीखी बहस के बाद हत्या’ का आरोप है. बहुजन समाज पार्टी ने भी घटना पर चिंता जताते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस ने क्या बताया?

किसान का नाम देवीशंकर है. घटना करछना तहसील के इसोता लोहागपुर गांव में 12 अप्रैल की रात घटी. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पूछताछ के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया गया है.

मृतक किसान के पिता अशोक कुमार उर्फ़ ​​बग्गी की शिकायत पर सात लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज हुई है. नाम- दिलीप सिंह, मनोज सिंह, शेखर सिंह, मोहित, अजय सिंह, विनय सिंह और सोनू सिंह. एक अन्य अज्ञात व्यक्ति का नाम भी FIR में है. पता चला है कि अजय, विनय और सोनू भाई हैं.

पुलिस के मुताबिक़, शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या का संबंध एक महिला से जुड़े विवाद से है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि किसान का गला घोंटा गया था. जब मौत हो गई, तो उसके शरीर को जगह-जगह जलाया गया.

परिवार वालों के संगीन इल्जाम

मृतक किसान देवीशंकर के पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, उन्होंने बताया कि दिलीप सिंह 12 अप्रैल की रात क़रीब 10:30 बजे उनके घर पहुंचा. फिर देवी शंकर को अपने साथ ले गया. फिर उन्हें 13 अप्रैल की सुबह क़रीब 5:30 बजे बताया गया कि देवीशंकर को आग लगा दी गई है. देवीशंकर के पिता ने कहा- ‘बाद में आरोपी हमारे घर वापस आया, जातिवादी गालियां दीं और हमें धमकाया.’

मृतक के भाई श्यामजी ने आरोप लगाया,

उन्होंने साज़िश के तहत मेरे भाई को मार डाला. दिलीप सिंह ने मेरे भाई को अपने खेतों में बुलाया और उसकी हत्या करवा दी.

ये भी पढ़ें- 'शेर कुत्तों का शिकार नहीं करते... ' दलित IAS पर बोले पूर्व CM

जांच में क्या पता चला?

पुलिस ने बताया कि 13 अप्रैल की सुबह जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक़, जांच के दौरान पता चला कि खेतों में काम खत्म करने के बाद आरोपी और देवी शंकर ने बगल के बगीचे में शराब पी. मौके से शराब की बोतल बरामद की गई है. शराब पीते समय एक स्थानीय लड़की को लेकर दोनों तीखी बहस हुई और आरोपी ने गुस्से में आकर देवी शंकर की हत्या कर दी.

प्रयागराज के DCP विवेक चंद्र यादव ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. स्थानीय निवासियों के भी बयान दर्ज हो रहे हैं. आरोपियों के ख़िलाफ़ हत्या, दंगा, आपराधिक धमकी और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (SC/ST) एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें, मृतक देवी शंकर की पत्नी की मौत लगभग पांच साल पहले हो गई थी. उनके तीन बच्चे हैं.

वीडियो: पुलिस हिरासत में दलित युवक ने लगाई फांसी मौत, परिवार ने जान से मारने के आरोप

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement