The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Powerful Explosion in Kanpur Meston Road Leaves Multiple Injured

कानपुर के बाजार में स्कूटी में जोरदार धमाका, 8 लोग घायल, पुलिस ने क्या बताया?

ब्लास्ट मेस्टन रोड के पास स्थित मिश्री बाजार में हुआ. यहां एक प्लास्टिक दुकान के बाहर दो स्कूटी खड़ी थीं, जिनमें अचानक जोरदार धमाका हो गया.

Advertisement
Powerful Explosion On Kanpur Meston Road Leaves Multiple Injured
फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं. मामले की जांच की जा रही है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
8 अक्तूबर 2025 (Updated: 8 अक्तूबर 2025, 11:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कानपुर शहर में 8 अक्टूबर की शाम एक स्कूटी में जोरदार ब्लास्ट हो गया (Scooty blast in Kanpur). रिपोर्ट्स के मुताबिक इस धमाके में 7-8 से लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. इनमें एक महिला भी शामिल है. इंडिया टुडे से जुड़े सिमर चावला की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लास्ट मेस्टन रोड के पास स्थित मिश्री बाजार में हुआ. यहां एक प्लास्टिक की दुकान के बाहर दो स्कूटी खड़ी थीं, जिनमें अचानक जोरदार धमाका हो गया. इस विस्फोट से आसपास के फुटपाथ पर लगे छोटे-मोटे स्टॉल उड़ गए और नजदीकी घरों के शीशे टूट कर बिखर गए. हादसे में घायल हुए लोगों को उर्सुला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बाद में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये ब्लास्ट अवैध रूप से रखे गए पटाखों की वजह से हुआ.

रिहायशी इलाके में अवैध पटाखे

कानपुर के CP रघुबीर लाल ने मीडिया को बताया, 

“पहले हमें डायवर्ट करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन अब साक्ष्य मिलने लगे हैं. रिहायशी इलाके में अवैध रूप से पटाखे रखे गए हैं. इलाके में चेकिंग कराएंगे. पटाखे रखने वाले और संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई होगी.”

इससे पहले घटना को लेकर कानपुर के जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) आशुतोष कुमार ने बताया,

"मूलगंज थाना के मिश्री बाजार इलाके में आज दो स्कूटर खड़े थे जिनमें विस्फोट हो गया. ये घटना शाम करीब सवा 7 बजे हुई ... घटना में 6 लोग घायल हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है. सभी का इलाज चल रहा है और वो खतरे से बाहर हैं.”

अधिकारी ने आगे बताया कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा,

“हम ब्लास्ट के कारणों की जांच कर रहे हैं. हमने स्कूटर का पता लगा लिया है, और जो लोग इसे चला रहे थे उनसे भी पूछताछ की जाएगी. ये एक दुर्घटना है या कोई साजिश, ये बाद में ही पता चलेगा."

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई. लोग ये अनुमान लगा रहे थे कि शायद स्कूटी में पटाखे भरे हुए थे, या गली में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण ऐसा हुआ. हालांकि पुलिस ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है.

मूलगंज थाना क्षेत्र का मिश्री बाजार कानपुर का सबसे व्यस्त बाजारों में से एक है. घटना के वक्त यहां रोज की तरह भीड़ उमड़ी हुई थी. तभी अचानक हुए विस्फोट ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. स्थानीय लोग चीखने-चिल्लाने लगे और दुकानें बंद करके भागने लगे. धमाके की तीव्रता इतनी थी कि दूर-दूर तक धुआं फैल गया.

बता दें कि मेस्टन रोड पर ही कानपुर पुलिस के दो बड़े दफ्तर हैं. कोतवाली पुलिस थाना इसी रोड पर बना हुआ है. वहीं, मेस्टन रोड के कैपिटल टावर में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) ऑफिस है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: कानपुर से उठी 'आई लव मोहम्मद' पर बवाल की आग देश भर में कैसे फैली?

Advertisement

Advertisement

()