पाकिस्तानी संसद में रो पड़े शहबाज शरीफ के सांसद, बोले- 'अब अल्लाह ही हमारी हिफाजत करे'
बीते दो दिनों के घटनाक्रम से पाकिस्तान का अंदरूनी हाल क्या है, ये उसकी नेशनल असेंबली के एक वीडियो से पता चलता है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सांसद ताहिर इकबाल असेंबली में बहस के दौरान फूट-फूटकर रो पड़े. इकबाल ने रोते हुए दुआ मांगी कि अल्लाह उनके मुल्क की हिफाजत करे.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए CM योगी ने किसे निशाना बनाया?