The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • pm narendra modi speech independence day red fort flag hoisting

मिशन सुदर्शन चक्र से लेकर युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना तक... PM मोदी की कही 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने Independence Day के अवसर पर अब तक की सबसे बड़ी स्पीच दी है. उन्होंने इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. पिछले साल पीएम मोदी ने 98 मिनट का भाषण दिया था. इस बार उन्होंने 104 मिनट की स्पीच दी. इस स्पीच में प्रधानमंत्री ने अपनी कई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया.

Advertisement
narendra modi operation sindoor make in india
पीएम मोदी ने 12वीं बार लाल किले से देश को संबोधित किया. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
15 अगस्त 2025 (Updated: 15 अगस्त 2025, 12:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 79वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से देश को संबोधित किया. ये लगातार 12वां साल है जब पीएम लाल किले से राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर, राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्मनिर्भर भारत, रोजगार, मेड इन इंडिया, टैक्स रिफॉर्म और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जिक्र किया है.

पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ आक्रोश की अभिव्यक्ति : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को यहां सैल्यूट करने का अवसर मिला है. हमारे वीर जवानों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है. पहलगाम में सीमा पार से आतंकियों ने आकर जिस प्रकार का कत्लेआम किया. धर्म पूछ-पूछकर मारा गया. पत्नी के सामने पति को गोलियां मारी. पूरा हिन्दुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है. 22 तारीख के बाद हमने हमारी सेना को खुली छूट दे दी. रणनीति वो तय करें, लक्ष्य वो तय करें, समय भी वो चुनें. और हमारी सेना ने वो कर दिखाया जो कई दशकों तक नहीं हुआ था. सैंकड़ों किलोमीटर तक दुश्मनों की धरती में घुसकर आतंकी हेडक्वार्टर को मिट्टी में मिला दिया.

भारत ने तय कर लिया है खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा : पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों ने तय कर लिया है कि अब खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे. अब देशवासियों को भली-भांति पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण और एकतरफा है. भारत से निकलती नदियों का पानी दुश्मनों की जमीन को सींच रहा है. और मेरे देश का किसान, मेरे देश की धरती पानी के बगैर प्यासी है. इस समझौते ने बीते 7 दशक से देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है. हिन्दुस्तान के हक का पानी सिर्फ और सिर्फ हिन्दुस्तान का है. हिन्दुस्तान के किसानों का है. भारत सिंधु समझौते के जिस स्वरूप में सहता रहा है, उसे नहीं सहेगा. किसान हित में और राष्ट्रहित में यह समझौता हमें मंजूर नहीं है.

हमें सभी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना है : पीएम मोदी ने कहा कि भारत 'सुदर्शन चक्र' मिशन लॉन्च करेगा. 'सुदर्शन चक्र' दरअसल एक पावरफुल वेपन सिस्टम होगा, जो देश के रक्षा कवच का काम करेगा. यह अहम सामरिक स्थलों ही नहीं, सिविल इलाकों के ऊपर भी रक्षा ढाल की तरह काम करेगा. अगले 10 सालों के भीतर ये स्वदेसी प्लेटफॉर्म तैयार होगा. पीएम मोदी ने कहा, ये न केवल सुरक्षा चक्र का काम करेगा बल्कि दुश्मन के हमले नाकाम कर पलटवार भी करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि मैं युवाओं से आह्वान करता हूं कि हम अपना खुद का प्लेटफॉर्म तैयार करें. हम आत्मनिर्भर बनें. आज हम फर्टिलाइजर के लिए दूसरे पर निर्भर हैं. मैं उद्योग जगत से आह्वान करता हूं कि आइये हम फर्टिलाइजर के भंडार को भर दें. ताकि हमें दूसरों पर निर्भर ना रहना पड़े. आने वाला समय ईवी बैट्री का है. हम ये भी बनाएंगे. मैं ये इसलिए कह पा रहा हूं क्योंकि मुझे अपने युवाओं पर भरोसा है.

भारत अपने बल पर अपना स्पेस स्टेशन बनाएगा : पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने दम पर अपना स्पेस स्टेशन बनाने पर काम कर रहे हैं. स्पेस सेक्टर पर 300 स्टार्टअप काम कर रहे हैं. ये है मेरे देश के नौजवानों की ताकत. ये है हमारे देश के नौजवानों के प्रति हमारा विश्वास. 140 करोड़ भारतवासी 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में जुटे हैं. आज लाल किले की प्राचीर से देश के युवा वैज्ञानिकों को, हर प्रोफेशनल और सरकार के हर विभाग को मेरा आह्वान है कि हमारा अपना मेड इन इंडिया जेट इंजन होना चाहिए. हम फार्मा में दिग्गज माने जाते हैं. क्या समय की मांग नहीं है कि हम रिसर्च और पेटेंट में और ताकत लगाएं.

50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या हो गई : पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में 50 से 60 साल पहले सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या हो चुकी है. जबकि कई देश 50-60 साल पहले ही सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में महारथ हासिल कर चुके हैं. अब हमने उस मोड को छोड़कर मिशन मोड में काम शुरू किया है. हम कई नए यूनिट्स को स्थापित करने पर काम कर रहे हैं. इसी साल के अंत तक मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएगी.


न्यूक्लियर एनर्जी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लाखों करोड़ रुपये खर्च कर हमें ईंधन लाना पड़ता है. हमें अपने देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना होगा. आज देश में सोलर एनर्जी 30 गुना बढ़ गई है. हम क्लीन एनर्जी की दिशा में भी तेजी से काम कर रहे हैं. भारत न्यूक्लियर एनर्जी पर भी बड़े फैसले ले रहा है. कई नए न्यूक्लियर रिएक्टर पर काम किया जा रहा है. 2047 तक हम परमाणु ऊर्जा क्षमता को 10 गुना से ज्यादा बढ़ाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

हम नेक्सट जेनरेशन जीएसटी का तोहफा देंगे : पीएम मोदी ने कहा कि इस दीपावली पर देशवासियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. बीते आठ सालों में जीएसटी में बहुत बड़ा रिफॉर्म किया है. आठ साल के बाद समय की मांग है कि हम इसका रिव्यू करें. हमने रिव्यू किया और तय किया कि हम नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं. इससे हमारे MSME सेक्टर को लाभ मिलेगा. इससे इकोनॉमी को भी बहुत बड़ा फायदा होगा.

देश के नौजवानों के लिए आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना : पीएम मोदी ने कहा कि देश के नौजवानों के लिए खुशखबरी लेकर आया हूं. आज 15 अगस्त है. आज के ही दिन मेरे देश के युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना चालू कर रहे हैं. आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना लागू हो रही है. इस योजना के तहत नौकरी पाने वाले नौजवानों को 15 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. जो कंपनियां नए रोजगार देने का अवसर जुटाएंगी उन्हें भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस योजना से साढ़े तीन करोड़ युवाओं को फायदा होगा.

किसानों के खिलाफ किसी भी अहितकारी नीति के आगे मोदी की दीवार : भारत अपने किसानों, अपने पशुपालकों और अपने मछुआरों के संबंध में कोई भी समझौता नहीं स्वीकार करेगा. किसानों, डेयरी किसानों और मछुआरों से संबंधित किसी भी प्रतिकूल मामले के खिलाफ मोदी दीवार की तरफ खड़ा है. भारत ऐसी किसी भी नीति को स्वीकार नहीं करेगा जो हमारे किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के खिलाफ हो.

घुसपैठियों के खिलाफ हाई डेमोग्राफिक मिशन की शुरुआत होगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आज देश को एक चिंता और चुनौती के संबंध में आगाह करना चाहता हूं. सोची समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है. एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं. ये घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी रोटी छीन रहे हैं. ये बर्दाश्त नहीं होगा. घुसपैठिए आदिवासियों को गुमराह करके उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. जब डेमोग्राफी चेंज होता है तो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए संकट पैदा होता है. सामाजिक तनाव के बीच बो देता है. हम देश में ऐसी हरकतों को स्वीकार नहीं करेंगे. इसलिए हमने एक हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का फैसला किया है.

वीडियो: पीएम मोदी और प्रेसिडेंट पुतिन के बीच फोन कॉल पर क्या बात हुई?

Advertisement