'ऑपरेशन सिंदूर में कांग्रेस ने पाकिस्तान का साथ दिया...', असम में PM मोदी ने कहा
PM Modi Assam Visit: दरांग में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की अपील की. साथ ही विपक्ष पर तीखा हमला भी बोला.
.webp?width=210)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोत्तर दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान PM मोदी ने असम में 19,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. असम के दरांग में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की अपील की. साथ ही विपक्ष पर तीखा हमला भी बोला.
कांग्रेस पर साधा निशानाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति के लिए कांग्रेस ऐसी विचारधारा से जुड़ती है जो भारत विरोधी है. आगे उन्होंने कहा,
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हर कोने में आतंकियों के सरगनाओं को खत्म किया गया, लेकिन कांग्रेस भारतीय सेना के बजाय पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ी रही. पाकिस्तान का झूठ कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है. इसलिए आपको कांग्रेस से हमेशा सावधान रहना होगा.
60 सालों में सिर्फ तीन पुल बने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि BJP सरकार में ब्रह्मपुत्र नदी पर एक दशक के अंदर छह नए पुल बनाए गए. इस दौरान उन्होंने GST दरों में गिरावट का उल्लेख भी किया. उन्होंने कहा,
दशकों तक कांग्रेस ने असम पर शासन किया, फिर भी उन्होंने 60-65 वर्षों में ब्रह्मपुत्र नदी पर केवल तीन पुल बनाए.
भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने इस देश के महान सपूत और असम के गौरव भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न दिया. आगे कहा,
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहे हैं. 1962 में चीन के साथ युद्ध के बाद पंडित नेहरू ने जो कहा, वो उत्तर पूर्व के लोगों के घाव आज भी नहीं भरे हैं.
PM मोदी ने कहा कि उनका रिमोट कंट्रोल 140 करोड़ लोगों के हाथ में है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,
घुसपैठियों की अब खैर नहीं…कोई मुझे कितनी भी गाली दे, मैं शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं.
PM मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठियों की मदद से डेमोग्राफी को बदलने की साजिशें चल रही हैं. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा,
मैं उन राजनेताओं को चुनौती देता हूं जो घुसपैठियों का बचाव करते हैं. वे आगे आएं और दिखाएं कि हमने जितने प्रयास किए हैं, उनकी तुलना में उन्होंने घुसपैठियों को निकालने के लिए क्या प्रयास किए हैं. घुसपैठियों को पनाह देने वालों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, देश उन्हें माफ नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें: 'एक छत के नीचे नहीं रह सकते,' मणिपुर में BJP समेत 10 कुकी विधायकों ने PM मोदी से अलग UT की मांग की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं. इस कड़ी में शनिवार को PM मोदी मणिपुर और मिजोरम पहुंचे. जहां पर उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं, आज PM मोदी ने असम में कई बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल रवाना होंगे, जहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और कई परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे.
वीडियो: पीएम मोदी के दौरे से पहले मणिपुर में हिंसा, उपद्रवियों ने स्वागत के लिए लगे पोस्टर फाड़े