पीएम मोदी ने ट्रंप को कॉल नहीं किया इसलिए US से डील नहीं हुई? सरकार बोली- '8 बार कर चुके हैं'
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री Howard Lutnick ने दावा किया था कि भारत यूएस ट्रेड डील किसी Policy Conflict की वजह से नहीं फंसा है. भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता लगभग तय हो चुका था लेकिन एक बात पर गरारी फंस गई.

भारत और अमेरिका (India Us Trade Deal) लंबे समय से ट्रेड डील पर बात कर रहे हैं. लेकिन बात बन नहीं पा रही. कहा जा रहा था किसानों और डेयरी उद्योग को लेकर मसला फंस रहा. लेकिन ‘कृपा’ कहां रुकी थी अब पता चला है! अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को सीधे फोन न करना इसकी वजह है.
हॉवर्ड लटनिक ने दावा किया कि ट्रेड डील की पूरी रूपरेखा तैयार थी, लेकिन उसको अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉनल्ड ट्रंप को फोन नहीं किया. इससे राष्ट्रपति ट्रंप का ‘ईगो हर्ट’ हो गया और इसकी कीमत भारत को 50 प्रतिशत तक के भारी-भरकम टैरिफ के रूप में चुकानी पड़ी.
‘डील तैयार थी, मोदी को बस फोन करना था’एक पॉडकास्ट में अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने बताया कि भारत के साथ ट्रेड डील लगभग पूरी हो चुकी थी. भारत को बातचीत फाइनल करने के लिए 'तीन शुक्रवार' (तीन हफ्ते) का समय दिया गया था. राष्ट्रपति ट्रंप खुद इसे क्लोज करना चाहते थे. इसके लिए बस पीएम मोदी को राष्ट्रपति को फोन करना था. लेकिन भारतीय पक्ष ऐसा करने में असहज था. पीएम मोदी ने फोन नहीं किया और डेडलाइन खत्म हो गई.
वियतनाम और इंडोनेशिया से पीछे रह गया भारत
अमेरिकी वाणिज्य सचिव ने कहा कि भारत के देरी करने का फायदा दूसरे देशों को मिला. उन्होंने बताया, “हमनें सोचा थ कि भारत के साथ डील पहले होगी, लेकिन पीएम मोदी के कॉल नहीं करने पर हमने इंडोनेशिया, फिलीपींस और वियतनाम के साथ ट्रेड डील कर ली.”
'अब अमेरिका डील के लिए तैयार नहीं'
हॉवर्ड लटनिक ने बताया कि जिन शर्तों पर भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता लगभग तय हो चुका था. अमेरिका अब उन शर्तों पर समझौते के लिए तैयार नहीं है. लटनिक ने ब्रिटेन का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने डेडलाइन खत्म होने से पहले खुद राष्ट्रपति ट्रंप को फोन किया और अगले ही दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए डील का औपचारिक एलान हो गया.
भारत ने लटनिक के बयान को गलत बताया
भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से अमेरिकी वाणिज्य मंत्री लटनिक के बयान को गलत बताया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप साल 2025 में 8 बार फोन पर बात कर चुके हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जायसवाल ने बताया कि भारत और अमेरिकी 13 फरवरी 2025 से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं. कई राउंड की बातचीत हो चुकी है. और कई बार दोनों पक्ष डील के करीब पहुंचे हैं.
वीडियो: भारत अमेरिका से बेहतर कैसे हो गया, प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अमेरिका में बताया

.webp?width=60)

