The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • PM Modi wrote Georgia Meloni book foreword calls it her Mann Ki Baat

'इसमें उनके मन की बात है... पसंद आएगी', PM मोदी ने जॉर्जिया मेलोनी की किताब में कुछ लिखा है

पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की किताब के भारतीय संस्करण की प्रस्तावना लिखी है. इसमें उन्होंने मेलोनी को शानदार नेता और दोस्त बताया है. उन्होंने लिखा कि यह किबाब मेलोनी के मन की बात है.

Advertisement
PM Modi wrote Georgia Meloni book foreword calls it her Mann Ki Baat
मेलोनी की किताब का भारतीय संस्करण जल्द लॉन्च होगा. (Photo: File/ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
29 सितंबर 2025 (Published: 09:18 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की किताब का भारतीय संस्करण जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है. इसकी प्रस्तावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखी है. उन्होंने किताब को मेलोनी के मन की बात बताया है.

पीएम मोदी ने कहा कि किताब की प्रस्तावना लिखना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है. वह मेलोनी के प्रति बहुत ही सम्मान, प्रशंसा और दोस्ती की भावना के साथ यह कर रहे हैं. उन्होंने प्रस्तावना में जॉर्जिया मेलोनी को एक देशभक्त और अपने समय का शानदार नेता बताया है.

इंडियन एक्स्प्रेस के अनुसार जॉर्जिया मेलोनी ने ‘I am Giorgia: My Roots, My Principles’ टाइटल के साथ साल 2021 में यह किताब लिखी थी. इसमें उन्होंने बचपन और निजी जीवन से लेकर अपने पॉलिटिकल करियर के बारे में खुलकर बात की थी. किताब पहले ही एक बेस्टसेलर रह चुकी है.

जून में लॉन्च हुआ था अमेरिकी एडिशन

जून 2025 में इसका अमेरिकी एडिशन भी लॉन्च किया गया था. उसकी प्रस्तावना डॉनल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डॉनल्ड ट्रम्प जूनियर ने लिखी थी. अब इसका भारतीय एडिशन लॉन्च हो रहा है, जिसे रूपा पब्लिकेशन्स ने पब्लिश किया है. इसकी प्रस्तावना लिखते हुए पीएम मोदी ने याद किया कि कैसे उन्होंने पिछले 11 सालों में विश्व के कई नेताओं से बातचीत की है और हर एक की जीवन यात्रा अलग-अलग रही है. उन्होंने मेलोनी के बारे में लिखा,

प्रधानमंत्री मेलोनी का जीवन और लीडरशिप हमें उन सच्चाइयों की याद दिलाता है, जो कभी नहीं बदलतीं. यह किताब भारत में एक शानदार समकालीन राजनीतिक नेता और एक देशभक्त की कहानी के तौर पर काफी पसंद की जाएगी. वह अपनी संस्कृति को बचाए रखने और दुनिया से बराबरी से बात करने में विश्वास रखती हैं. यह हमारे अपने विचारों से भी मिलता है.

यह भी पढ़ें- 'ट्रंप के टैरिफ के कारण मोदी ने पुतिन को फोन करके पूछा कि... ' नाटो के मुखिया ने बड़ा दावा किया

भारतीय पाठकों को पसंद आएगी किताब: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने प्रस्तावना में जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ करते हुए लिखा कि उनकी प्रेरणादायक और ऐतिहासिक यात्रा भारतीयों के साथ गहराई से जुड़ी है और यह किताब भारतीय रीडर्स को जरूर पसंद आएगी. उन्होंने मदरहुड, राष्ट्रीय पहचान और परंपरा की रक्षा के लिए भी मेलोनी की प्रशंसा की और कहा कि भारत और इटली का संबंध संधियों और व्यापार से कहीं अधिक आगे है.

वीडियो: पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में कांग्रेस के समय के Tax System पर क्या कह दिया?

Advertisement

Advertisement

()