IndiGo की फ्लाइट में उड़ता रहा कबूतर, पूरे रास्ते यात्री रहे परेशान, वीडियो वायरल
Pigeon enters IndiGo Flight: वायरल वीडियो में यात्री और क्रू मेंबर्स उड़ान के दौरान कबूतर को पकड़ने की कोशिश में नजर आ रहे हैं, लेकिन वह लगातार चकमा देकर किसी के हाथ नहीं आता. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने इस हैरान करने वाले पल को शेयर करते हुए लिखा कि फ्लाइट के अंदर मिला यह “सरप्राइज गिफ्ट” पूरी यात्रा को मजेदार और यादगार बना गया, और सफर हंसी खुशी के माहौल में पूरा हुआ.

‘पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में’ गाना तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपके मन में इसकी पैरोडी खुद ही बजने लगेगी, पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त प्लेन में. सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें खुले आसमान की जगह एक इंडिगो फ्लाइट के अंदर कबूतर फर्राटे भरता नजर आ रहा है. वैसे भी इन दिनों IndiGo Airlines किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है, और अब इस नए वीडियो ने लोगों को और हैरान कर दिया है. यात्रियों के लिए यह पूरा नजारा किसी अनोखे सरप्राइज से कम नहीं था, जिसे देखकर कई लोग हंसते भी दिखे और चौंकते भी.
दरअसल, इंस्टाग्राम यूजर कर्ण पारेख ने दो दिन पहले यह वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक कबूतर फ्लाइट के केबिन के अंदर उड़ते हुए साफ नजर आता है. पोस्ट के मुताबिक, यह मामला बेंगलुरु से वडोदरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट का बताया जा रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
वीडियो में कबूतर बाहर का रास्ता देख रहा है. उसे आसमान तो दिख रहा है लेकिन एक डब्बे के अंदर से. यात्री कबूतर को पकड़ने की कोशिश में लगे हैं. क्रू मेंबर्स भी कबूतर को पकड़ कर उसे सुरक्षित करने में जुटे हैं. लेकिन कबूतर किसी के हाथ नहीं आते हुए दीखता है. यूज़र ने पोस्ट करते हुए लिखा," फ्लाइट में मिला सरप्राइज गिफ्ट, सफर ख़ुशी से भरपूर रहा…"
ये अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने चुटकी लेनी शुरू की. महर नाम की यूजर ने मज़े लेते हुए कमेंट किया, “इसने अपना बोर्डिंग नहीं बर्डिंग पास लिया होगा”.

अभिषेक नाम के यूजर ने चुटकी ली, लिखा "जब अकासा ने कहा आसमान आपका है, कबूतर ने सच मान लिया". गौतम सेठी नाम के एक और यूजर ने चुटकी ली, लिखा “आज भाई ने तय किया कि वो 900 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ेगा”. कुछ ने वीडियो के मज़े लिए तो किसी ने इंडिगो के बुरे समय पर हमदर्दी जताई.
बीते कुछ दिनों से इंडिगो एयरलाइन्स ‘परेशानियों का पर्याय’ बन गई है. हर रोज़ फ्लाइट्स पर फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं और लोग ना उम्मीद बैठे हुए हैं. एयरपोर्ट पर लंबी कतारें हैं और लोगों को उनके सवालों का ठीक से जवाब नहीं मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बीते हफ्ते इंडिगो के कुल 4500 फ्लाइट्स रद्द कर दिए गए जिससे हज़ारों लोगों को नुकसान झेलना पड़ा. सरकार के हस्तक्षेप और एयरलाइन्स की जद्दोजहद के बावजूद एयरपोर्ट पर अभी भी भीड़ इकठ्ठा हैं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: इंडिगो में कैसे बना इतना बड़ा संकट? पूरी कहानी पता चली

.webp?width=60)

