The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Pawan Khera has two voter id claims Amit Malviya attacks Rahul Gandhi on 'vote chori

'पवन खेड़ा के पास भी दो एक्टिव वोटर ID', अमित मालवीय ने 'वोट चोरी' पर राहुल गांधी को घेरा

Amit Malviya ने पवन खेड़ा के दो कथित EPIC नंबरों की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है. उन्होंने कहा कि यह चुनावी कानूनों का स्पष्ट उल्लघंन है. अब इस पर Pawan Khera की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

Advertisement
Pawan Khera has two voter id claims Amit Malviya attacks Rahul Gandhi on 'vote chori
अमित मालवीय ने दावा किया है कि पवन खेड़ा के पास दो एक्टिव EPIC नंबर हैं (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
2 सितंबर 2025 (Published: 02:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि पवन खेड़ा के पास दो एक्टिव वोटर आईटी कार्ड (EPIC नंबर) हैं, जो चुनावी कानूनों का स्पष्ट उल्लघंन है. मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी लगातार BJP पर ‘वोट चोरी’ को लेकर हमलावर हैं. लेकिन वह यह बताना भूल गए कि उनकी मां सोनिया गांधी ने भारतीय नागरिक बनने से पहले ही भारत की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया था. अब इस पर पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

अमित मालवीय ने पवन खेड़ा के दो कथित EPIC नंबरों की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘X’ शेयर की है. उन्होंने कहा कि अब चुनाव आयोग को यह जांच करनी है कि पवन खेड़ा के पास दो एक्टिव EPIC नंबर कैसे हैं और क्या उन्होंने कई बार मतदान किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पवन खेड़ा मतदाताओं को गुमराह करने और भारत की मजबूत चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने के लिए बिहार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

उन्होंने दो EPIC नंबरों की जानकारी शेयर करते हुए दावा किया कि ये जंगपुरा और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्रों में और पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा सीटों के अंतर्गत आते हैं.

EPIC – 1

नाम: पवन खेड़ा

पिता का नाम: एच.एल. खेड़ा

EPIC नंबर: XHC1992338

विधानसभा: 41 जंगपुरा

पार्ट नंबर: 28

पार्ट नाम: निजामुद्दीन ईस्ट

सीरियल नंबर: 929 

EPIC – 2

नाम: पवन खेड़ा

पिता का नाम: एच.एल. खेड़ा

EPIC नंबर: SJE0755967

विधानसभा: 40 नई दिल्ली

पार्ट नंबर: 78

पार्ट नाम: काका नगर

सीरियल नंबर: 820

पवन खेड़ा ने दी प्रतिक्रिया

अमित मालवीय के आरोपों का जवाब देते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी यही कह रही है. राहुल गांधी 7 अगस्त से आज तक इसी बात को चुनौती दे रहे हैं. भारत के हर निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे सैकड़ों-हज़ारों नाम हैं. इनका दुरुपयोग हो रहा है. आगे उन्होंने कहा,

मैं चुनाव आयोग से जानना चाहता हूं कि मेरे नाम पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से किसे वोट डालने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मुझे सीसीटीवी फुटेज चाहिए. मैं 2016 में वहां से चला गया था. मैंने वहां से अपना नाम हटवाने की प्रक्रिया अपनाई. लेकिन मेरा नाम अभी भी वहां क्यों है?

पवन खेड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग के कामकाज को लेकर कांग्रेस पार्टी यही सवाल उठा रही है. यह सूची BJP नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग के पास भी उपलब्ध है. कांग्रेस बार-बार सूची मांगती है, लेकिन कभी नहीं मिलती. 

ये भी पढ़ें: वोट चोरी: राहुल गांधी का दावा, 'अब हाइड्रोजन बम फोड़ूंगा', BJP का जवाब, ‘एटम बम तो फुस्स निकला’

कांग्रेस के आरोप

राहुल गांधी ने हाल ही में ‘वोट चोरी’ के आरोप तेज़ करते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग पर मतदाता सूची से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने उदाहरण देते हुए कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल की महादेवपुरा विधानसभा सीट में फर्जी नाम जोड़े गए और असली मतदाताओं के नाम हटाए गए. इसी तरह, चुनावी बिहार में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) प्रक्रिया में भी धांधली के आरोप लगाए गए.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 'वोट चोरी' पर चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी का फाइनल प्लान क्या है?

Advertisement