The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • paramont and netflix both launches bid for takeover of warner bros

वार्नर ब्रोस की खरीद पर महाभारत, नेटफ्लिक्स को पीछे छोड़ मैदान में उतरी पैरामाउंट, ट्रंप की भी दिलचस्पी

Paramount Skydance ने प्रति शेयर 30 डॉलर की पेशकश रखी है, वहीं Netflix की बोली 27.75 डॉलर प्रति शेयर की है, जिसमें से 4.50 डॉलर उसके अपने स्टॉक के रूप में शामिल हैं. कुल ऑफर वैल्यू देखें तो Paramount Skydance का दांव 30 डॉलर प्रति शेयर पर टिकता है, जबकि Netflix का ऑफर ग्लोबल नेटवर्क्स स्टॉक के 1 डॉलर जोड़कर करीब 28.75 डॉलर प्रति शेयर बैठता है.

Advertisement
Paramount Skydance netflix online donald trump
पैरामाउंट स्काईडांस और नेटफ्लिक्स ने वार्नर ब्रदर्स को खरीदने के लिए बोली लगाई है. (Insta, netflix, warner bros)
pic
आनंद कुमार
9 दिसंबर 2025 (Published: 12:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हॉलीवुड की बड़ी स्क्रिप्ट अब रियल लाइफ में चल रही है. Warner Bros. Discovery को खरीदने की जंग किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं लग रही. पहले Netflix ने 72 बिलियन डॉलर यानी करीब 6.47 लाख करोड़ रुपये की बोली लगाकर मैदान गर्म किया, लेकिन तभी Paramount Skydance ने 108.4 बिलियन डॉलर यानी लगभग 9.7 लाख करोड़ की होस्टाइल बिड दाग दी और पूरा खेल पलटता नजर आने लगा.

अब यह सिर्फ रकम की नहीं, रणनीति की लड़ाई बन चुकी है. Paramount Skydance ने नेटफ्लिक्स की डील से अपनी पेशकश को बेहतर साबित करने के लिए बाकायदा तुलना वाला टेबल सामने रखा. उनका दावा है कि वे Warner Bros और Discovery को सौ फीसदी खरीदने जा रहे हैं, जबकि Netflix की नजर सिर्फ स्ट्रीमिंग और स्टूडियोज बिजनेस पर ही टिकी है.

पैसे के मोर्चे पर भी मुकाबला जबरदस्त है. Paramount Skydance ने प्रति शेयर 30 डॉलर की पेशकश रखी है, वहीं Netflix की बोली 27.75 डॉलर प्रति शेयर की है, जिसमें से 4.50 डॉलर उसके अपने स्टॉक के रूप में शामिल हैं. कुल ऑफर वैल्यू देखें तो Paramount Skydance का दांव 30 डॉलर प्रति शेयर पर टिकता है, जबकि Netflix का ऑफर ग्लोबल नेटवर्क्स स्टॉक के 1 डॉलर जोड़कर करीब 28.75 डॉलर प्रति शेयर बैठता है. साथ ही Paramount Skydance का दावा है कि उसकी डील को 12 महीने में ही नियामकीय मंजूरी मिल सकती है, जबकि Netflix को ज्यादा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

पैरामाउंट के ट्रंप प्रशासन से संबंध

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर (Jared Kushner) की प्राइवेट इक्विटी फर्म एफिनिटी पार्टनर्स (Affinity Partners) भी पैरामाउंट की बोली का हिस्सा है. कुशनर की कंपनी पैरामाउंट के फाइनेंसर्स में से एक है. वहीं पैरामाउंट के चेयरमैन और सीईओ डेविड एलिजन के पिता लैरी एलिजन दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं और उनके वॉइट हाउस से करीबी संबंध भी हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने नेटफ्लिक्स और वार्नर ब्रदर्स के बीच हो रही मल्टी बिलियन डॉलर डील पर चिंता भी जाहिर की है. उनका कहना है कि नेटफ्लिक्स का मार्केट शेयर पहले से ही बहुत बड़ा है, जो इस डील से और बढ़ सकता है.  यही नहीं उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स का वार्नर ब्रदर्स को खरीदना बाजार के लिए खतरा भी हो सकता है. ट्रंप ने साफ कहा कि वो इस डील से जुड़े फैसले में खुद शामिल रहेंगे.

पैरामाउंट और नेटफ्लिक्स वार्नर ब्रदर्स को क्यों खरीदना चाहते हैं?

साल 1923 में चार भाइयों हैरी, अल्बर्ट, सैम और जैक वार्नर ने मिलकर वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो की शुरुआत की थी. साल 1927 में 'द जैज सिंगर' वार्नर ब्रदर्स की वह फिल्म थी जिसने हॉलीवॉड में बोलती फिल्मों का दौर शुरू किया. वार्नर ब्रदर्स का मुख्य स्टूडियो बरबैंक, कैलिफोर्निया में है. इसे दुनिया के सबसे मशहूर फिल्म-प्रोडक्शन स्टूडियो में गिना जाता है. 
वार्नर ब्रदर्स का दायरा सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है. यह टीवी, एनिमेशन और वीडियो गेम जैसी कई एंटरटेनमेंट कैटेगरी में बड़ा ग्लोबल ब्रांड है. 

एक सदी से ज्यादा पुरानी इस कंपनी के पास कंटेट का एक विशाल संग्रह है. इसमें 'लूनी ट्यून्स' और 'कैसाब्लांका' जैसै क्लासिक्स से लेकर 'फ्रेंड्रस', 'सुपरमैन' और 'हैरी पॉटर' तक शामिल हैं. इसका HBO डिपार्टमेंट टेलीविजन शोज के लिए मशहूर है, जिसमें 'द सोप्रानोस', 'सेक्स एंड द सिटी' और 'सक्सेशन' जैसे शोज शामिल हैं.

अपनी तमाम उपलब्धियों के बावजूद वार्नर ब्रदर्स अभी भारी दबाव में है. क्योंकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ने फिल्म और टेलीविजन उद्योग को काफी नुकसान पहुंचाया है.  नेटफ्लिक्स 300 मिलियन (30 करोड़) से ज्यादा कस्टमर्स के साथ स्ट्रीमिंग उद्योग का सबसे बड़ा प्लेयर है. वार्नर ब्रदर्स के फिल्म और स्ट्रीमिंग डिवीजन को खरीदने के बाद क्वालिटी फिल्मों का एक बड़ा हिस्सा उसके पास आ जाएगा. और दूसरी तरफ वार्नर ब्रदर्स को किसी दूसरे प्रतिद्वंद्वी के पास जाने से रोका जा सकेगा.

नेटफ्लिक्स के उलट पैरामाउंट एक ऐसे पार्टनर की तलाश में है जो उसे नेटफ्लिक्स और डिज्नी जैसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनियों के मुकाबले में खड़ा होने में मदद कर सके. पैरामाउंट के ट्रेडिशनल नेटवर्क में निकेलोडियन, सीबीएस और कॉमडी सेंट्रल जैसे ब्रांड शामिल हैं, जबकि वार्नर ब्रदर्स सीएनएन (CNN), फूड नेटवर्क और कई स्पोर्टस इवेंट अपने साथ लेकर आएंगे.

किसका होगा वॉनर्स ब्रदर्स?

पैरामाउंट और नेटफ्लिक्स दोनों के डील से मार्केट कंपटीशन को लेकर टेंशन बढ़ने वाली है. इसलिए अमेरिका और यूरोप के नियामकों द्वारी इनकी जांच किए जाने की संभावना है. नेटफ्लिक्स की डील को लेकर एनालिस्ट्स का मानना है कि इससे नेटफ्लिक्स को एक्टर्स और स्क्रीन राइटर्स से मोलभाव करने की ताकत बहुत बढ़ जाएगी, जबकि स्थानीय सिनेमाघरों पर और ज्यादा दबाव पड़ेगा.

वहीं पैरामाउंट और वार्नर ब्रदर्स के विलय से खेल और बच्चों के मनोरंजन के बड़े हिस्से पर इनका नियंत्रण हो जाएगा, जिससे एडवरटाइजर्स और लोकल टेलीविजन डिस्ट्रीब्यूटर्स की परेशानी बढ़ जाएगी. पैरामाउंट की योजना सीबीएस और सीएनएन को एक ही कंपनी के अंतर्गत लाने की है. जिससे समाचार बिजनेस पर असर पड़ेगा. और एलिसन परिवार के डॉनल्ड ट्रंप के साथ संबंध भी प्रभावित होंगे.

कुछ एनालिस्ट्स का मानना है कि एलिसन परिवार और राष्ट्रपति ट्रंप के संबंधों के चलते पैरामाउंट को फायदा पहुंच सकता है. ट्रंप के दामाद भी पैरामाउंट के फाइनेंसर्स में से एक हैं. लेकिन ट्रंप इस मामले में बेहद अनिश्चित रहे हैं. उन्होंने पहले एलिसन परिवार की तारीफ की है. लेकिन 8 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू शेयर किया जिसकी शुरुआत में उन्होंने पैरामाउंट कंपनी की ओनरशिप को लेकर निशाना साधा है. इससे पहले ट्रंप नेटफ्लिक्स के एकाधिकार को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं, जबकि उनके ओनर्स की प्रशंसा भी कर चुके हैं.

होस्टाइल टेकओवर बिड (शत्रुतापूर्ण अधिग्रहण बोली) क्या है?

कॉरपोरेट डील में होस्टाइल टेकओवर तब होता है जब कोई कंपनी दूसरी कंपनी या फर्म का बिना उनके मैनेजमेंट के सहमति के अधिग्रहण करना चाहती है. आम तौर पर कंपनियां इसके लिए उस कंपनी के शेयर खरीदने की पेशकश करती हैं. यह फ्रेंडली टेकओवर से अलग है, जिसमें दोनों कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और स्टेकहोल्डर्स की सहमति से अधिग्रहण किया जाता है. 

वीडियो: अजय देवगन की 'रामरी' फिल्म नेटफ्लिक्स ने क्यों बंद कर दी?

Advertisement

Advertisement

()