The Lallantop
Advertisement

कौन हैं RAW के नए चीफ़ पराग जैन? ऑपरेशन सिंदूर में इनके इनपुट्स की खूब तारीफ हुई थी

इंटेलिजेंस सर्किल में Parag Jain को ‘सुपर जासूस’ भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि वो HUMINT यानी इंसानों की मदद से खुफिया जानकारी निकालने के साथ-साथ, TECHINT यानी तकनीक की मदद से खुफिया जानकारी जुटाने में भी सक्षम हैं.

Advertisement
Who is Parag Jain
पराग जैन को रॉ का अगला सचिव बनाया गया है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
शिवानी शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
28 जून 2025 (Published: 04:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अहम भूमिका निभाने वाले सीनियर IPS अधिकारी पराग जैन (Parag Jain) को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. नरेंद्र मोदी सरकार ने उनको खुफिया एजेंसी ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग’ (रॉ) का सचिव बनाया है. पराग, पंजाब काडर के 1989 बैच के IPS ऑफिसर हैं. रॉ चीफ के तौर पर उनकी नियुक्ति 1 जुलाई, 2025 से लेकर अगले दो साल तक के कार्यकाल के लिए है.

मौजूदा रॉ प्रमुख रवि सिन्हा का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. पराग जैन उनकी जगह लेंगे. पिछले कुछ समय से इस पद के लिए नए नाम की घोषणा का इंतजार किया जा रहा था. 28 जून को पराग जैन की नियुक्ति की जानकारी सामने आई है. 

ऑपरेशन सिंदूर में पराग जैन का क्या योगदान था?

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान और PoK में आतंकी ढांचे को धवस्त करने में ज्यादा समय नहीं लगा. लेकिन इसके पीछे की तैयारी में कई सालों की मेहनत लगी, जिसके जरिए सेना को खुफिया जानकारियों और तकनीकी स्तर पर मजबूती दी गई. 

पराग जैन वर्तमान में ‘एविएशन रिसर्च सेंटर’ का नेतृत्व कर रहे हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान और उसकी तैयारी में, पराग जैन और उनकी टीम की खास भूमिका रही. उन्होंने आतंकी ढांचों पर बिल्कुल सटीक निशाना लगाने में मदद की. आतंकी ढांचों के साथ-साथ उन्होंने पाकिस्तानी सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी एकत्र करने में भी अहम भूमिका निभाई.

चंडीगढ़ के SSP और लुधियाना के DIG रह चुके हैं

पराग जैन को कश्मीर क्षेत्र का खास अनुभव है. उनकी नियुक्ति ऐसे वक्त में हुई है, जब दुनिया भर में कई युद्ध चल रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उनके कार्यकाल में उनके ऊपर कई अहम जिम्मेदारियां आ सकती हैं.

वो पंजाब में कई आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने भटिंडा, मनसा, होशियारपुर में कई ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इससे पहले वो चंडीगढ़ के एसएसपी और लुधियाना के डीआईजी रह चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: इस कंपनी के ड्रोन्स ने ऑपरेशन सिंदूर में गदर काटा, अब चंद दिनों में जुटा लिए 850 करोड़ रुपये

‘सुपर जासूस’ पराग जैन

इंटेलिजेंस सर्किल में पराग जैन को ‘सुपर जासूस’ भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि वो HUMINT यानी इंसानों की मदद से खुफिया जानकारी निकालने के साथ-साथ, TECHINT यानी तकनीक की मदद से खुफिया जानकारी जुटाने में भी सक्षम हैं. 

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर में शामिल कमांडो ने की पत्नी की हत्या, सुप्रीम कोर्ट ने ये कहा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement