The Lallantop
Advertisement

'सब उसे ही प्यार करते थे', 13 साल के बच्चे ने अपनी 6 साल की बहन को मार डाला

Palghar Minor Murder Over Family Affection: बच्ची का शव, 2 मार्च की सुबह क़रीब साढ़े चार बजे श्रीराम नगर पहाड़ी पर मिला था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग आरोपी ने हिंदी फिल्म 'रमन राघव' देखी थी. उसी से प्रेरित होकर उसने वीभत्स तरीक़े से ये हत्या की.

Advertisement
13 year-old boy kills 5 year old cousin
नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. (प्रतीकात्मक फ़ोटो - तस्वीर)
pic
हरीश
3 मार्च 2025 (Published: 01:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के पालघर ज़िले में एक 13 साल के लड़के को हिरासत में लिया गया है. आरोप है कि उसने अपनी 6 साल की बहन (मामा की बेटी) की हत्या कर दी. कारण, ‘जलन’. पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने दावा किया कि घर के लोग 6 साल की बच्ची से ज़्यादा प्यार करते थे. जिसे वो ‘बर्दाश्त नहीं कर सका’ और बहन को ‘मारने का फ़ैसला’ किया (Palghar Teen Kills 6-Year-Old Girl).

एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि इस हत्या के बारे में उसे एक हिंदी फ़िल्म देखकर विचार आया था. मृतक बच्ची शिद्रा खातून के पिता का नाम मोहम्मद सलमान मोहम्मद रमजान खान है. उसका परिवार वसई ईस्ट के श्रीराम नगर में रहता है. मामला पेल्हर थाना क्षेत्र का है. यहां के एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची का शव, 2 मार्च की सुबह क़रीब साढ़े चार बजे श्रीराम नगर पहाड़ी पर मिला था.

पेल्हर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर जितेंद्र वानकुटे ने PTI को बताया,

लड़की 1 मार्च की शाम को लापता हो गई थी. इसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया. पास की एक कंपनी के आसपास लगे CCTV फ़ुटेज में लड़का, बच्ची को कहीं ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. 

उन्होंने आगे बताया,

हमने नालासोपारा से 13 साल के एक लड़के को हिरासत में लिया है. मृतक उसकी ममेरी बहन है. उसने बताया है कि जलन के कारण उसने अपनी बहन की हत्या कर दी. क्योंकि उसे लगता था कि सभी उसे लाड़-प्यार करते हैं.

ये भी पढ़ें - ‘पुलिसवालों ने रेड के दौरान एक महीने की बच्ची पर पैर रखा, मौत हो गई’

लड़के ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन बाद में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग ने हिंदी फिल्म 'रमन राघव' देखी थी. उसी से प्रेरित होकर उसने वीभत्स तरीक़े से ये हत्या की. बता दें, ये फिल्म एक सीरियल किलर के बारे में है. जो बहुत ही वीभत्स तरीक़े से मर्डर करता था.

सीनियर इंस्पेक्टर जितेंद्र वानकुटे का कहना है कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.

(न्यूज़ एजेंसी PTI के इनपुट के आधार पर)

वीडियो: अयोध्या में दलित लड़की के मर्डर केस पर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement