The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • pakistani president asif ali zardari recalls operation sindoor said he was forced to move to bunker

Operation Sindoor के डर से पाकिस्तानी सेना अपने राष्ट्रपति को बंकर में ले जा रही थी, जरदारी ने खुद बताई पूरी बात!

भारत का ऑपरेशन सिर्फ आतंकी कैंप्स तक सीमित था. पाकिस्तानी लीडरशिप पर हमला करना भारत की लिस्ट में था ही नहीं. लेकिन जब पाकिस्तानी सेना ने हमला शुरू किया तो भारत ने जवाबी हमला किया और पाकिस्तानी एयरबेसेज तक सटीक स्ट्राइक्स कीं.

Advertisement
pakistani president asif ali zardari recalls operation sindoor said he was forced to move to bunker
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी.
pic
मानस राज
28 दिसंबर 2025 (Published: 06:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam  Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान दहशत में था. जिस तरह से आम लोगों को बेरहमी से मारा गया, उससे पाकिस्तान को अंदेशा था की भारत इसका जवाब देगा. इधर भारत ने मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट जैसी चीजें कर के पाकिस्तान को और भी उलझा दिया. इस बीच जैसे ही 6 और 7 मई की दरम्यानी रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) लॉन्च किया तो पाकिस्तान की टॉप लीडरशिप में दहशत फैली. उन्हें लगा कि भारत ने अगर इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है, तो वो टॉप लीडर्स पर भी हमला करने में संकोच नहीं करेगा. और अब इस बात को पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) ने भी इस बात को माना है. एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया है की ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्हें बंकर में जाने की सलाह दी गई थी.

इस कार्यक्रम में बोलते हुए प्रेसिडेंट जरदारी ने कहा कि उनके पास उनका मिलिट्री सेक्रेटरी आया और उसने कहा कि जंग शुरू हो गई है. प्रेसिडेंट जरदारी कहते हैं,

सर वो जंग शुरू हो गई है. मैंने तो उसको चार दिन पहले ही कहा था कि जंग होगी. उसने मुझसे कहा कि सर बंकर में चलें. मैंने कहा कि शहादत आनी है तो बंकरों में नहीं आती. लीडर यहीं मैदान में मरते हैं, बंकर में नहीं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान LoC पर तैनात कर रहा एंटी-ड्रोन सिस्टम, ऑपरेशन सिंदूर में भारत के ड्रोन्स ने हालत खराब कर दी थी

भारत की कार्रवाई के बाद सीमा पर तनाव और बढ़ गया. पाकिस्तान की ओर से सीमापार गोलाबारी तेज हुई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. हालात इतने बिगड़ गए कि पाकिस्तान को खुद संघर्षविराम की पहल करनी पड़ी. पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से संपर्क कर सीजफायर का प्रस्ताव रखा, जिसे भारत ने स्वीकार किया. रही बात पाकिस्तानी लीडरशिप पर हमले की तो ऑपरेशन लॉन्च करने के बाद भारत ने इसकी जानकारी दी थी. भारत ने ये साफ कर दिया कि उसका ऑपरेशन सिर्फ आतंकी कैंप्स तक सीमित था. ये एक बिना उकसावे वाली, सटीक कार्रवाई थी जिसमें सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला करना शामिल था. लेकिन जब पाकिस्तानी सेना ने हमला शुरू किया तो भारत ने जवाबी हमला किया और पाकिस्तानी एयरबेसेज तक सटीक स्ट्राइक्स कीं.

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए थे मसूद अज़हर के करीबी, कब्रों की तस्वीर सामने आ गई

Advertisement

Advertisement

()