नीतीश कुमार के हिजाब विवाद में पाकिस्तानी डॉन की एंट्री, बिहार के मुख्यमंत्री को दी अंजाम भुगतने की चेतावनी
बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar से जुड़े हिजाब विवाद में अब Pakistan के कुख्यात डॉन Shahzad Bhatti की एंट्री हो गई है. भट्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी दी है. वहीं नीतीश कुमार सरकार के मंत्री जमा खान ने भट्टी की धमकी का जवाब दिया है. पूरा मामला क्या है? जान लेते हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का 'हिजाब विवाद' (Hijab Controversy) अब अंतरराष्ट्रीय मामला बन चुका है. इसकी गूंज अरब देशों से लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) तक पहुंच गई है. पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी ने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी मांगने की धमकी दी है.
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा,
कौन है शहजाद भट्टी?सभी लोगों ने देखा है कि बिहार में क्या हुआ? एक बड़े पद पर बैठा व्यक्ति एक मुस्लिम महिला के साथ ऐसा व्यवहार कर रहा है. मुख्यमंत्री के पास अभी भी समय है कि वह उस महिला और बच्ची से माफी मांग ले, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे. फिर बाद में यह न कहा जाए कि चेतावनी नहीं दी गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहजाद भट्टी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है. और उस पर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप भी लगते रहते हैं. सोशल मीडिया पर वह खुद को इस्लाम और पाकिस्तान का सिपाही बताता है.
नीतीश के मंत्री ने दी प्रतिक्रियापाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की धमकी पर नीतीश कुमार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,
यह हिंदुस्तान है, पाकिस्तान नहीं. यहां कानून का राज है. और किसी की गीदड़ भभकी नहीं चलती. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. वो प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरी दृढ़ता से काम कर रहे हैं.
यह मामला 15 दिसंबर को पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजित एक कार्यक्रम से जुड़ा है. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक हजार से अधिक नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे. इसी दौरान महिला चिकित्सक नियुक्ति पत्र लेने मंच पर पहुंची. वह चेहरे पर हिजाब पहनी हुई थी.
ये भी पढ़ें - नीतीश कुमार ने भरे मंच पर मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींचा, वीडियो वायरल
नियुक्ति पत्र देते समय मुख्यमंत्री ने हिजाब की ओर इशारा करते हुए कहा, यह क्या है? इसके बाद उन्होंने महिला चिकित्सक के चेहरे से हिजाब हटा दिया. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद लोग नीतीश कुमार की इस हरकत को लेकर सवाल उठाने लगे.
वीडियो: ‘धुरंधर’ से बौखलाया पाकिस्तान, जवाब में सिंध सरकार ने अनाउंस की ‘मेरी ल्यारी’

.webp?width=60)

