The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Pakistan violets ceasefire govt directs army to deal strongly

पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया, भारतीय सेना को सख्त कार्रवाई के आदेश

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि देश की सेनाएं हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्हें LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर से हिंसा होने की स्थिति में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
pakistan drone attack after ceasefire violation india responds press conference
विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. (तस्वीर-x)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
10 मई 2025 (Updated: 10 मई 2025, 12:21 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान ने अब से कुछ घंटे पहले ही हुए संघर्ष विराम समझौते का घोर उल्लंघन किया है. 10 मई की देर शाम से ही जम्मू-कश्मीर के आसमान में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिए. भारतीय सेना ने एक बार फिर इन्हें अपने एयर डिफेंस सिस्टम से ब्लास्ट किया तो आवाज पूरे इलाके में गूंजने लगीं. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि ये हो क्या रहा है. लेकिन अब सरकार ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान ने समझौते का उल्लंघन किया है.

अब से कुछ देर पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री एक बार फिर मीडिया के सामने आए और कहा,

"आज शाम को भारत और पाकिस्तान के DGMOs सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए एक समझौते पर सहमत हुए थे. लेकिन पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान इसका उल्लंघन कर रहा है. भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है और सीमाई घुसपैठ से निपट रही है. ये बेहद निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है. हमारा कहना है कि पाकिस्तान को इस परिस्थिति को सही ढंग से समझना चाहिए और इस घुसपैठ को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए."

विक्रम मिस्री ने आगे कहा कि देश की सेनाएं हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्हें LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर से हिंसा होने की स्थिति में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

इस बीच न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के नगरोटा इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि नगरोटा में सेना की एक यूनिट पर संदिग्ध गोलीबारी की घटना हुई है. इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी.

हालांकि इस मुठभेड़ के बाद इलाके में हलचल की कोई दूसरी घटना की जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

वीडियो: सीजफायर के बाद महबूबा ने क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement