The Lallantop
Advertisement

जवाबी हमले से बचने के लिए पाकिस्तान अपने नागरिकों को कैसे इस्तेमाल कर रहा, सरकार और सेना ने बताया

सरकार और सेना के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने अपना एक भी नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया है. क्योंकि पाकिस्तान को पता है कि भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई की जाएगी, उसे अपने नागरिकों की कोई चिंता नहीं है.

Advertisement
pakistan using civilian flights as shield india responds after drone missile attack
पाकिस्तान अपने नागरिकों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
9 मई 2025 (Published: 09:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत सरकार ने बताया है कि सैन्य संघर्ष में पाकिस्तान अपने नागरिकों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. बीती रात हुए ड्रोन-मिसाइल हमले के बाद 9 मई की शाम सरकार और सेना के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने अपना एक भी नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया है. क्योंकि पाकिस्तान को पता है कि भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई की जाएगी, उसे अपने नागरिकों की कोई चिंता नहीं है.

शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने सेना के अधिकारियों के साथ एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी भी मौजूद रहीं. इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा,

“7 मई, 2025 को रात 8:30 बजे एक असफल, अकारण ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद पाकिस्तान ने अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया. पाकिस्तान अपने नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. उसे पता है कि भारत से उसके हमले की तीव्र प्रतिक्रिया होगी. यह भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों सहित (सभी) नागरिक विमानों के लिए सुरक्षित नहीं है.”

कर्नल सोफिया ने ग्राफिक के जरिये सबूत दिखाए. उन्होंने बताया,

"आप देख रहे हैं कि यहां पर भारतीय पक्ष का हवाई क्षेत्र ‘घोषित बंद’ के कारण नागरिक हवाई यातायात से पूरी तरह रहित है. कराची और लाहौर के बीच के हवाई मार्ग पर नागरिक एयरलाइंस उड़ान भर रही हैं. हाई अलर्ट किया गया है. विमान फ्लाईनेस एविएशन की एयरबस A320, जैसा कि आप यहां देख रहे हैं, शाम 5:50 बजे दमाम से शुरू हुई और रात 9:10 बजे लाहौर में उतरी."

बता दें कि बीती 8 मई की रात पाकिस्तान ने सीमा से सटे कई इलाकों में हमला किया. इस दौरान ड्रोन और मिसाइल से हमला किया गया. इस हमले को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में नष्ट कर दिया.

वीडियो: Loc से सटे गांव पर हमले के बाद क्या दिखा? देखिए हमारी ग्राउंड रिपोर्ट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement