The Lallantop
Advertisement

9 तस्वीरों में देखिए, कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तानी एयरफोर्स की कमर तोड़ दी!

Pakistan Terrorist Camps Images: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने ना सिर्फ आतंकी ठिकानों बल्कि पाकिस्तान के रडार सिस्टम और एयर फील्ड्स को भारी नुकसान पहुंचाया है.

Advertisement
Pakistan Terrorist Camps Images
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों की तस्वीरें शेयर की हैं. (फ़ोटो- PIB India)
pic
हरीश
11 मई 2025 (Published: 10:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर 11 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के बारे में जानकारी दी. सेना ने कहा कि 6-7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान में सिर्फ आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा. इसमें ना तो पाकिस्तानी सेना और ना ही आम नागरिक को किसी तरह का नुकसान पहुंचाने की मंशा थी. लेकिन आतंकियों के ठिकानों पर जब चोट पहुंचाई गई तो पाकिस्तान ने भारतीय सेना के ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. पाकिस्तान अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया. लेकिन जवाब में भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए दिखाया कि पाकिस्तान के किन सैन्य ठिकानों को भारत ने बुरी तरफ नुकसान पहुंचाया है. आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं.

भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान के पसरूर एयर डिफ़ेंस रडार को नुकसान पहुंचा है.

pasrur
पसरूर एयर डिफेंस को नुक़सान पहुंचा है.

इसके अलावा, चुनियान एयर डिफेंस रडार को भी नुक़सान पहुंचाया गया है.

churnur
चुनैन एयर डिफेंस रडार.

भारत के हवाई हमले में पाकिस्तान के अरिफवाला एयर डिफेंस रडार को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

arifwala
अरिफवाला एयर डिफेंस रडार.

भारत के ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद पाकिस्तान ने भारत की वायुसेना के ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. पठानकोट, अवंतीपोरा, सिरसा बेस पर हमला करने की कोशिश. भारतीय वायुसेना ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया. लेकिन जब भारत ने जवाबी कार्रवाई की तो पाकिस्तान की वायुसेना की कमर टूट गई. 

भारत के हमले में पाकिस्तान के सरगोधा एयरफील्ड को भारी नुकसान पहुंचा है.

sargodha
सरगोधा एयरफ़ील्ड.

इसके अलावा रहीम यार खान एयरफील्ड के बारे में तो अब पूरी दुनिया ही जान गई है. भारत के हमले में यहल एयरफील्ड बुरी तरफ क्षतिग्रस्त हुई है. पाकिस्तान ने खुद नोटिस जारी कर बताया है कि इसकी मरम्मत की जा रही है.

rahim yar khan
रहीम यार खान एयरफील्ड.

इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस को भी नुकसान पहुंचाया है.

chaklala
चकलाला एयरफील्ड.

वहीं, सुक्कुर एयरफील्ड को भी नुकसान पहुंचाया गया है.

sukkur
सुक्कुर एयरफील्ड.

भारत ने पाकिस्तान के भोलारी एयरफील्ड को भी निशाना बनाया है. यहां भी काफी नुकसान होने की खबर है.

bholari
भोलारी एयरफील्ड.

पाकिस्तान के जैकोबाबाद एयरफील्ड पर भारतीय वायुसेना ने तबाही मचाई है.

jacobabad
जैकोबाबाद एयरफील्ड.
किन आतंकी ठिकानों को नुकसान बनाया गया है?

एयर मार्शन एके भारती ने सबसे पहले मुरिदके टेरर कैंप को लेकर जानकारी दी. बताया कि भारत ने वहां चार हमलों के ज़रिए तबाही मचाई.

muridke
मुरिदके के आतंकी ठिकाने की तस्वीर.

बताते चलें, मुरीदके पाकिस्तान के पंजाब में पड़ने वाला शहर है. ये लाहौर से मात्र 40 किलोमीटर दूर है. इस शहर में आतंकी हाफ़िज़ मोहम्मद सईद के संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर है. ये जगह बॉर्डर से 30 किलोमीटर की दूरी पर है.

muridke point 1
मुरिदके के इंफ़्रास्ट्रक्चर में पहला निशाना.

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकवादियों को सजा देना और उनके आतंकी ढांचे को खत्म करना है. इसलिए 7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में कुल 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया.

muridke 2nd image
 मुरीदके लाहौर से मात्र 40 किलोमीटर दूर है. 

26/11 में एकमात्र जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल आमिर कसाब ने पूछताछ में बताया था कि उसे मुरीदके के ही 'मस्जिद तैयबा' में ट्रेनिंग दी गई थी. 

muridke terror camp
 7 मई की रात को मुरीदके के आतंकी ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाया गया था.

एयर मार्शल एके भारती ने साफ किया कि हमारी कार्रवाई नपी-तुली थी. उन्होंने आगे कहा कि हमने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि नागरिक या सैन्य ठिकाने प्रभावित ना हों. हमारी सैन्य कार्रवाई केवल आतंकी ठिकानों तक सीमित थी.

india attacks on muridke
मुरीदके के आतंकी ठिकानों में भारतीय सेना ने तबाही मचाई है.

भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के जिन नौ ठिकानों को निशाना बनाया, उनमें से एक बहावलपुर भी था.

bahawalpur
बहावलपुर पर भी हमला किया गया.

बहावलपुर में मसूद अज़हर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वॉर्टर है. यहां मसूद अज़हर चार मदरसे चलाता है, जिनमें आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है. भारत ने इन्हीं मदरसों पर एयरस्ट्राइक की है.

bahawalpur attack
बहावलपुर में मसूद अज़हर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर है. 

बहावलपुर पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर है और लाहौर से 400 किलोमीटर दूर स्थित है. इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, मस्जिद वाला सुबहान-अल्लाह कैंप मलबे में तब्दील हो चुका है.

bahawalpur masood azhar
वायुसेना ने मुरीदके और बहावलपुर में आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया.

100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए जिनमें मुदस्सर खादीयन खास, अबू जुंदाल, हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ आजहर, खालिद और मोहम्मद हसन खान का नाम शामिल है.

pahalgam attack
बहावलपुर में भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया.

भारतीय सेना ने बताया कि उसका 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवादियों के खिलाफ है.

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में तबाह आतंकी ठिकानों की तस्वीरें में क्या दिखा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement