The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • pakistan news pti warns Imran Khan could permanently lose eyesight without urgent medical care

"इमरान खान आंखें गंवा सकते हैं", पार्टी ने कहा- जेल में इलाज से हालत बिगड़ रही

Imran Khan की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है. पार्टी ने कहा है कि अगर समय रहते उनकी आंखों का उचित इलाज नहीं किया गया तो हमेशा के लिए उनकी आंखें जा सकती हैं.

Advertisement
pakistan news pti warns Imran Khan could permanently lose eyesight without urgent medical care
इमरान खान फिलहाल अदियाला जेल में बंद हैं (PHOTO-X)
pic
मानस राज
28 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 01:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) अपनी आंखें गंवा सकते हैं. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है. पार्टी ने कहा है कि अगर समय रहते उनकी आंखों का उचित इलाज नहीं किया गया तो हमेशा के लिए उनकी आंखें जा सकती हैं. इमरान खान इस समय रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल (Adiala Jail) में बंद हैं. 142 साल पुरानी इस जेल में खूंखार अपराधियों, आतंकियों के अलावा वहां के कई बड़े नेताओं को रखा जा चुका है.

पाकिस्तानी अखबार 'Dawn' के मुताबिक इमरान खान की पार्टी, PTI ने उनकी स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. पार्टी ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि खान की दाहिनी आंख में सेंट्रल रेटिनल वेन ऑक्लूजन है. यह एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसमें रेटिनल नस में ब्लॉकेज हो जाता है. तुरंत इलाज न हो तो इसकी वदह से आंख को गंभीर और परमानेंट नुकसान हो सकता है.

पार्टी ने जताई गंभीर चिंता

PTI का कहना है कि इमरान खान को इलाज के लिए उनकी सुविधा के अनुसार हॉस्पिटल चुनने की सहूलियत दी जाए. साथ ही उन्हें परिवार और करीबी लोगों से मिलने की अनुमति भी मिलनी चाहिए. PTI ने कहा,

मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जिन्होंने जेल में उनकी जांच की थी, उनके मुताबिक यह एक बहुत ही सेंसिटिव और गंभीर मेडिकल कंडीशन है. इसका अगर तुरंत और सही तरीके से इलाज नहीं किया गया, तो उनकी आंखों की रोशनी को हमेशा के लिए नुकसान पहुंचने का खतरा है.

जेल अधिकारी नहीं मान रहे

PTI ने आरोप लगाया है कि ऐसी मेडिकल कंडीशन के बावजूद, जेल के अधिकारी अदियाला जेल के अंदर ही इलाज करवाने पर जोर दे रहे हैं. जबकि मेडिकल एक्सपर्ट्स ने कथित तौर पर कहा है कि इलाज के लिए उन्हें ऑपरेशन थिएटर और खास सुविधाओं की जरूरत है जो जेल में उपलब्ध नहीं है. पार्टी ने आगे दावा किया कि खान आखिरी बार अक्टूबर 2024 में अपने पर्सनल डॉक्टर से मिले थे और तब से इस्लामाबाद हाई कोर्ट के निर्देशों के बावजूद उनकी मेडिकल जांच नहीं होने दी गई. इसमें यह भी कहा गया कि रेगुलर मेडिकल चेक-अप की मांग वाली एक याचिका अगस्त 2025 से पेंडिंग है. दूसरी तरफ, इमरान खान की बहनें अदियाला जेल के बाहर PTI समर्थकों के साथ शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि परिवार को उनकी हालत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

(यह भी पढ़ें: इमरान को जिस अदियाला जेल में रखा, उसकी कहानी, पाक आर्मी अपने दुश्मनों को यहीं क्यों रखती है?)

अदियाला की कुख्यात जेल में हैं इमरान खान

इमरान खान को लंबे समय से अपने परिवार और वकीलों से मिलने से रोक दिया गया है. इमरान अगस्त 2023 से जेल में हैं और भ्रष्टाचार के आरोप में 14 साल की सजा काट रहे हैं.  क्रिकेटर से नेता और फिर प्रधानमंत्री बने इमरान खान को अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पीएम की कुर्सी से हटा दिया गया. इमरान समर्थक इस तख्तापलट के पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ बताते हैं तोशाखाना मामले में गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ और भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं. जिस जेल मों वो बंद हैं, वो रावलपिंडी में है. रावलपिंडि में ही पाकिस्तान का मिलिट्री हेडक्वार्टर भी है. लिहाजा बताने की जरूरत नहीं कि ये जेल डायरेक्ट मिलिट्री की निगरानी में रहती है. और इसलिए ही आर्मी अपने सबसे कट्टर दुश्मनों को यहां रखती है, जिससे उनपर अच्छे से नजर रखी जा सके.

वीडियो: दुनियादारी: इमरान खान ने जेल में मिलने पहुंची बहन को मुनीर के बारे में क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()