The Lallantop
Advertisement

लाहौर में ये हुआ क्या? धमाके और सायरन की आवाजें, धुएं का गुबार और घरों से भागते लोग

Lahore Blast News: पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर लाहौर में धमाके की आवाज सुनी गई हैं. लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल भाग गए.

Advertisement
Lahore Blast News
लाहौर के कई इलाकों में धमाके की आवाज सुनी गई है. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
रवि सुमन
8 मई 2025 (Published: 09:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के लाहौर में 8 मई की सुबह जोरदार धमाके (Lahore Blasts) हुए हैं. पड़ोसी देश के टीवी चैनल समा टीवी ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से दावा किया है. वाल्टन एयरपोर्ट के पास गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में वाल्टन रोड पर कई धमाके सुने गए. लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और उन्हें धुएं का गुबार दिखा. लोगों को सायरन की तेज आवाजें भी आईं.

समा टीवी के अलावा, पाकिस्तान के जीओ टीवी ने भी ऐसा ही दावा किया है. इन स्थानीय चैनलों के हवाले से विदेशी मीडिया ने भी इसे रिपोर्ट किया है. कराची के बाद पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर लाहौर है. 

ड्रोन विस्फोट

पुलिस सूत्रों का कहना है कि वाल्टन एयरपोर्ट के पास ड्रोन विस्फोट हुआ. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि 5 से 6 फीट के एक ड्रोन को मार गिराया गया. पुलिस और बचाव दल वाल्टन रोड पर पहुंचें. 

सोशल मीडिया पर धमाके की इस आवाज को लेकर कई अटकलें लग रही हैं. लेकिन आधिकारिक रूप से खबर लिखे जाने तक इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है.

इस बीच खबर ये भी है कि क्षेत्रीय तनाव के कारण, 8 मई की सुबह लाहौर और सियालकोट में कई हवाई मार्गों को कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए बंद कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान ने हिमाकत की तो फिर प्रहार होगा...' सुरक्षा परिषद के सदस्यों को भारत ने साफ-साफ बता दिया

25 मिनट में आतंक के 9 ठिकाने को निशाना बनाया

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद तनाव की ये स्थिति बनी है. 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया. 26 आम नागरिकों की हत्या कर दी गई. इसके जवाब में भारत ने 7 से 8 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया.

भारतीय विदेश मंत्रालय और सेनाओं ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' 25 मिनटों तक चला. इस हमले में बस उन्हीं जगहों को निशाना बनाया गया जहां आतंकी साजिश रचे जाते थे. पाकिस्तानी सेना या उनके किसी कैंप को नुकसान नहीं पहुंचाया गया. सेना की कार्रवाई पूरी तरह से आतंकवाद के खिलाफ थी.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर को कैसे अंजाम दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement