The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तान कर रहा चालाकी? बैन के बाद अपना माल दूसरे देश से भारत भेज रहा, इस देश पर शक

India Banned Pakistan Goods: भारत और पाकिस्तान के बीच सीधा व्यापार बंद है. पाकिस्तान अब किसी तीसरे देश के जरिए भी भारत में अपना सामान नहीं भेज पाएगा. क्योंकि अधिकारियों ने सख्ती से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement
India Bans Pakistani Products
भारत आने वाले सामानों पर सरकार की कड़ी नजर है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
17 मई 2025 (Published: 12:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से सीधे व्यापार पर प्रतिबंध (India Pakistan Trade Ban) लगा दिया है. भारतीय अधिकारियों को संदेह है कि पाकिस्तान किसी तीसरे देश के जरिए भारत में अपना सामान भेजने की कोशिश कर रहा है. आशंका जताई गई है कि यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) से होते हुए पाकिस्तानी सामान भारत तक पहुंच रहा है. 

लिहाजा डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने उन सभी पाकिस्तानी सामानों को रोकना शुरू कर दिया है जो किसी तीसरे देश से भारत भेजे जाते हैं. इन सामानों की सख्ती से जांच की जा रही है. 

UAE ने क्या कहा?

इंडियन एक्सप्रेस ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से इस मामले को रिपोर्ट किया है. अधिकारी ने संदेह जताया है कि पाकिस्तानी खजूर और सूखे मेवे UAE के जरिए भारत में आ रहे हैं. इस मामले को UAE सरकार के समक्ष उठाया गया है. 

अधिकारी ने कहा कि UAE ने कुछ आंकड़े दिए हैं और दावा किया है कि उनके यहां भी खजूर और सूखे मेवे का उत्पादन होता है. लेकिन दूसरों को नियम तोड़ने से रोकने के लिए ही सख्त चेतावनियां होती हैं. इसलिए बाकी देशों को भी नियमों का पूरी तरह पालन करना चाहिए.

पाकिस्तानी सामानों को पहचानना कितना मुश्किल?

दूसरे देशों से आने वाले सामानों के लिए ‘रूल्स ऑफ ओरिजिन सर्टिफिकेट’ की व्यवस्था होती है. इससे पता चलता है कि वो सामान मूल रूप से किस देश में बना है. एक अधिकारी ने कहा कि तीसरे देशों से आने वाले सामानों में, पाकिस्तानी सामानों को कभी-कभी ‘रूल्स ऑफ ओरिजिन सर्टिफिकेट’ से पहचानना मुश्किल होता है. हालांकि ‘लेबलिंग वेरिफिकेशन’ और बारीकी से जांच करने पर अक्सर इसका पता चल जाता है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की घोषणा करने वाली इस 'बलोच आर्मी' की बिहार में दिलचस्पी क्यों है?

पाकिस्तानी सामानों पर सरकार की कड़ी नजर

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 आम नागरिकों की हत्या की. इसके बाद 2 मई को सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों पर बैन लगा दिया. पाकिस्तान जहाजों को भारतीय बंदरगाहों पर रुकने की भी अनुमति नहीं है. अधिकारी ने कहा कि सरकार पाकिस्तान से आने वाले सामानों पर कड़ी नजर रख रही है. 

यहां तक कि 2 मई के नोटिफिकेशन से पहले आने वाले पाकिस्तानी सामान जो रास्ते में थे, अब वो भी प्रतिबंध के दायरे में हैं. आमतौर पर ऐसा होता है कि अगर कोई सामान पहले ही जहाज से भेजा जा चुका है यानी समुद्र में है, तो उसे प्रतिबंध में छूट दी जाती है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.

अधिकारी ने बताया कि जब भी संदेह होता है कस्टम विभाग की ओर से कार्रवाई की जाती है. कुछ बंदरगाहों पर DRI ने कार्रवाई शुरू की है. मसलन कि पाकिस्तानी झंडे वाले एक जहाज को डॉक करने (रुकने) की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने ये भी कहा कि व्यापारियों की ओर से अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है और व्यापार में घाटे का दावा किया जा रहा है. लेकिन जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है और सख्ती बरती जा रही है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: भारत के गेम में ऐसे फंसा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर की अनसुनी कहानी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement