The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तान ने पहले कहा भारतीय सैनिक पकड़ लिए, अब बदला बयान और नया दावा कर दिया

Operation Sindoor के बाद Pakistan के रक्षा मंत्री Khawaja Asif ने भारतीय सैनिकों को पकड़े जाने का दावा किया. लेकिन अब कुछ घंटे बाद ही वो इससे पलट गए. लेकिन पलटते हुए उन्होंने भारतीय सैनिकों को लेकर एक नया दावा कर दिया.

Advertisement
Pakistan Defence Minister Khawaja Asif Takes U Turn Of Capturing Three Indian Soldiers As POW
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
7 मई 2025 (Updated: 7 मई 2025, 05:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में मौजूद आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के लिए भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) लॉन्च किया. इसे लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाज़ा आसिफ (Pakistan Defense Minster Khawaja Asif) ने दावा किया कि हमले के जवाब में पाकिस्तान ने तीन भारतीय सैनिकों को युद्धबंदी (PoW) बनाया है. लेकिन अब रक्षा मंत्री अपने दावे से पलट गए हैं.

न्यूज़ चैनल WION की रिपोर्ट के मुताबिक, ख्वाज़ा आसिफ ने अपना पिछला बयान वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी भारतीय सैनिक पकड़ा नहीं गया है. इस दौरान उन्होंने एक और दावा किया. उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक अपनी चौकियां छोड़कर चले गए हैं. लेकिन अपने दावे के पक्ष में उन्होंने कोई सबूत पेश नहीं किया.

Image
पाकिस्तान के पत्रकार का पोस्ट. 

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब 6-7 मई की रात के दरमियान दिया गया. इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. सेना ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया. 

भारत ने उन नौ ठिकानों पर हमला किया जहां से हमारे देश में दहशत के नाकाम मंसूबों को अंजाम दिए जाने की कोशिश की जाती रही है. इनमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने भी शामिल हैं.

हमले को लेकर अब आतंकी संगठन ‘जैश ए मोहम्मद’ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि बहावलपुर में सुभान अल्लाह मस्जिद पर किए गए हमले में मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं. 

बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बयान में दावा किया गया है कि मृतकों में मौलाना मसूद अजहर की बड़ी बहन और उसका जीजा, मसूद का भतीजा और उसकी पत्नी, एक अन्य भतीजी और उसके परिवार के पांच बच्चे शामिल हैं.

बयान में ये भी कहा गया है कि हमले में मसूद अजहर का एक करीबी सहयोगी और उसकी मां और दो अन्य करीबी सहयोगी भी मारे गए हैं. बयान में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा गया है कि इस अत्याचार ने सभी नियम तोड़ दिए हैं, अब किसी को दया की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

वीडियो: रोने लगी पाकिस्तान आर्मी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद नुकसान पर क्या कहता दिखा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement