The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • pakistan defence minister khawaja asif said modi popularity decreased due to operation sindoor bihar elections

पाकिस्तान का नया पैंतरा, भारत ने पोल खोला तो उसे बिहार चुनाव से जोड़ने लगे

Khawaja Asif भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान दूसरे देशों के स्टैंड का भी जिक्र कर गए. उन्होंने कहा तटस्थ रहने वाले देश हमारे खेमे में आ गए हैं, और जो भारत का समर्थन करते थे, वे अब चुप हैं.

Advertisement
pakistan defence minister khawaja asif said modi popularity decreased due to operation sindoor bihar elections
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ लगातार भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं (PHOTO-Aajtak/PTI)
pic
मानस राज
9 अक्तूबर 2025 (Published: 12:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने हमेशा की तरह एक बार फिर भारत के खिलाफ बयान दिया है. हर बार एक नया क्लेम लेकर आने वाले ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत इन दिनों जो भी कार्रवाई कर रहा है, उसकी वजह बिहार चुनाव (Bihar Elections) हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मई में उन्होंने (पाकिस्तान ने) जो सैन्य कार्रवाई की थी, उसकी वजह से भारत में पीएम मोदी (PM Modi) की लोकप्रियता घटी है. पाकिस्तान की कार्रवाई के बाद से मोदी के समर्थक भी उनकी आलोचना करने लगे हैं. इसके अलावा उन्होंने विदेशी पार्टनर्स से लेकर औरंगजेब के समय तक का जिक्र किया.

ख्वाजा आसिफ दरअसल पाकिस्तानी टीवी चैनल समा टीवी को इंटरव्यू दे रहे थे. इस इंटरव्यू में उन्होंने हाल के दिनों में भारत के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. बीते दिनों भारत के आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राजस्थान के श्रीगंगानगर में ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था  

भारत इस बार सिंदूर 1.0 जैसा संयम नहीं रखेगा. पाकिस्तान सोच ले कि उसे दुनिया को भूगोल पर रहना है या नहीं.

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सर क्रीक इलाके पर पाकिस्तान को चेतावनी दी थी. साथ ही एयरफोर्स चीफ, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने भी पाकिस्तान के झूठे दावों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अपनी जनता को सुनाने के लिए 'मनोहर कहानियां' गढ़ रहा है. ये कुछ ऐसे बयान और चेतावनी थे जो पाकिस्तान की हुकूमत और ख्वाजा आसिफ को रास नहीं आए. हमेशा की तरह उन्होंने इसका जवाब दिया. और उन्होंने इन बयानों को भारत के एक राज्य के चुनाव से जोड़ दिया. इसके अलावा उन्होंने इंटरव्यू में औरंगजेब का जिक्र भी कर डाला. उन्होंने कहा

इतिहास गवाह है कि औरंगजेब के शासनकाल को छोड़कर, भारत कभी भी पूरी तरह से एकजुट नहीं रहा. पाकिस्तान अल्लाह के नाम पर बनाया गया था. घर में हम बहस करते हैं और आपस में कंपटीषन करते हैं, लेकिन भारत से लड़ाई में हम पूरी एकजुट हो जाते हैं.

ख्वाजा आसिफ के ये बयान दिखाते हैं कि वो एक चीज में तो माहिर हैं, धमकी. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके तबाह हुए हवाई ठिकानों की सैटेलाइट तस्वीरों के जवाब में वो सोशल मीडिया पर सबूत देखने को कहते हैं. हर बार की तरह इंटरव्यू खत्म करते-करते इस बार भी वो एक धमकी दे ही गए. उन्होंने कहा कि भारत के साथ युद्ध की संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा  

मैं तनाव नहीं बढ़ाना चाहता, लेकिन जोखिम तो है. अगर जंग की नौबत आती है, तो अल्लाह की मर्जी से हम पहले से बेहतर परिणाम हासिल करेंगे, इंशाअल्लाह.

इसके अलावा ख्वाजा आसिफ भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान दूसरे देशों के स्टैंड का भी जिक्र कर गए. उन्होंने कहा तटस्थ रहने वाले देश हमारे खेमे में आ गए हैं, और जो भारत का समर्थन करते थे, वे अब चुप हैं. यह बात भारत को सालों तक सताती रहेगी.

वीडियो: एक बार फिर ड्रोन हमला, ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'युद्ध ही आखिरी विकल्प'

Advertisement

Advertisement

()