The Lallantop
Advertisement

पहलगाम हमला: चुन-चुन कर हत्या कर रहे आतंकी क्या कह रहे थे? चश्मदीदों ने बयान किया खौफनाक मंजर

हमले के बाद के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भागते हुए देखा जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला बता रही हैं कि आतंकियों ने उनके पति को गोली मार दी.

Advertisement
pahalgam terror eyewitnesses recall masked men in uniform forcing azan
पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों पर फायरिंग की. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
22 अप्रैल 2025 (Updated: 22 अप्रैल 2025, 11:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों पर फायरिंग की. इसमें अब तक 26 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. घटना के बाद कई पीड़ितों के परिवार तथा प्रत्यक्षदर्शियों ने खौफनाक मंजर बयान किया है.

हमले के बाद के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भागते हुए देखा जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला ने बता रही हैं कि आतंकियों ने उसके पति को गोली मार दी. उसका दावा है कि पति की हत्या से पहले आतंकी ने उनसे पूछा कि ‘क्या वह मुस्लिम हैं?’ महिला ने बताया कि उस समय वह अपने पति के साथ भेलपूरी खा रही थी. तभी एक आतंकी आया और उसके पति को गोली मार दी.

इंडिया टुडे से बात करते हुए एक महिला ने बताया, “हम मिनी स्विट्ज़रलैंड घूमने आए थे. इसी दौरान कुछ आतंकवादी आए. उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. वो सभी हिंदू से बोल रहे थे कि अजान पढ़ो. नहीं पढ़ी तो गोली मार दी. मेरे चाचा और मेरे पापा को गोली मार दी." महिला ने बताया कि वह महाराष्ट्र के पुणे से हैं. आतंकवादियों ने केवल आदमियों को गोली मारी. महिला ने कहा, "हम टेंट के पीछे छिपे थे. मेरी फैमिली के दो लोगों को गोली मारी.”

उन्होंने आगे कहा, “जो लोग लोकल थे उन्होंने (आतंकी) उन्हें डराया. उनको देखकर वह भी डर गए.” महिला ने कहा कि वह भी डर से अजान पढ़ने लगीं. बाद में किसी तरह जान बचाकर भागे. महिला का दावा है कि उसके सामने 5 लोगों को गोली मारी गई थी. उसका ये भी दावा है कि आतंकी पुलिस की तरह कपड़े में आए थे. उनके मुंह पर मास्क था और हाथ में गन थी. महिला के मुताबिक, “26/11 जैसा हमला किया और फिर वो भाग गए.”

वहीं ANI से बात करते हुए एक पर्यटक ने बताया, “हम घूमने गए थे तभी यह घटना हुई. लोग एक-दूसरे को कुचल कर भाग रहे थे. वहां से निकलने का गेट केवल 4 फीट चौड़ा था. इस वजह से हर कोई चाह रहा था कि जल्दी निकले. इस घटना में मेरी पत्नी के पैर में फ्रैक्चर हो गया. इसके बाद पीछे से गोलियों की आवाज आ रही थी. इस वजह से मैं और मेरे बेटे ने उन्हें कंधे पर उठाकर वहां से निकाला.”

महिला पर्यटक ने बताया कि गोलियों की आवाज के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर देखा ही नहीं. लोग एक-दूसरे पर चढ़े जा रहे थे. महिला का कहना है कि घटनास्थल पर काफी भीड़ थी जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भी थे.

वहीं एक स्थानीय निवासी ने बताया कि बड़ी संख्या में पर्यटक ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ नामक जगह पर गए थे. तभी वहां भगदड़ मच गई. क्लाइंट से पूछने पर पता चला कि गनशॉट हुआ है. इस दौरान कई लोग नंगे पैर भाग रहे थे. इस दौरान 200 से ज्यादा पर्यटक भागते नजर आए.

पर्यटक ने बताया कि हमने देखा कि किसी की कोहनी में, किसी के पैर में गोली लगी है. उन्होंने आगे कहा कि ये जो टूरिज़्म पर धब्बा लगा है. अब ये हमारे सिर से नहीं धुलने वाला है. हम चाहते हैं कि जो लोग भी इसमें शामिल थे. उन्हें ऐसा सबक मिले कि दुबारा करने की हिम्मत न पड़े.

वीडियो: Vaishno Devi के बेस कैंप में Orry ने पी शराब, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्या किया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement