The Lallantop
Advertisement

'बेटा सरेंडर कर दो, परिवार चैन से रह पाएगा... ' पहलगाम हमले के आतंकी की मां की अपील

Pahalgam Terror Attack: सुरक्षाबलों ने शहजादा बानो के घर को ध्वस्त कर दिया. क्योंकि, उनके बेटे आदिल हुसैन थोकर की पहचान मुख्य संदिग्ध के तौर पर हुई है. आदिल से उन्होंने आत्मसमर्पण करने की अपील की है. क्या-क्या कहा?

Advertisement
Pahalgam terror attack update  security forces Demolished houses of the terrorists jammu kashmir
जम्मू कश्मीर में एक और आतंकवादी के घर को ध्वस्त कर दिया गया (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
मीर फरीद
font-size
Small
Medium
Large
27 अप्रैल 2025 (Updated: 27 अप्रैल 2025, 11:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ एक्शन तेज कर दिया है (Demolished Houses of Terrorists). इसी कड़ी में सुरक्षा बलों ने शहजादा बानो के घर को ध्वस्त कर दिया. क्योंकि, उनके बेटे आदिल हुसैन थोकर की पहचान मुख्य संदिग्ध के तौर पर हुई थी. आदिल से उन्होंने आत्मसमर्पण करने की भी अपील की, ताकि उनका परिवार शांति से रह सके.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के बिजबेहरा में सुरक्षा बलों ने शहजादा बानो के घर को ध्वस्त कर दिया. परिवार ने दावा किया कि आदिल से उनका 2018 से कोई संपर्क नही है. फिलहाल, आदिल के पिता और भाई हिरासत में है, जबकि उनकी मां शहजादा बानो को एक दिन के लिए हिरासत में लिया गया था. आदिल की मां ने जोर देकर कहा कि उनका बेटा हत्याओं में शामिल नहीं हो सकता है. आगे उन्होंने कहा,

अगर वह शामिल है, तो सुरक्षा बल उसके अनुसार कार्रवाई कर सकते हैं

अधिकारियों ने बताया कि आदिल थोकर पर संदेह है कि उसने बैसरन घाटी में हुए हमले को अंजाम देने में पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद की है. बता दें कि पिछले 48 घंटों में सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादियों के घर उड़ाए हैं. इसी कड़ी में शोपियां जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक्टिव आतंकवादी अदनान शफी के घर को उड़ा दिया गया. सेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद ये कार्रवाई की, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

ये भी पढ़ें: कश्मीर के वो 14 आतंकवादी जो पाकिस्तानी आकाओं के लिए करते हैं काम, लिस्ट जारी

इन आतंकियों के घर पर हुआ एक्शन

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने इससे पहले कुपवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी फारूक अहमद के घर पर बम से हमला किया था. फारूक वर्तमान में पाकिस्तान में है और वहीं से आतंकी गतिविधियां संचालित कर रहा है.

फारूक के घर के साथ-साथ अन्य आतंकवादियों से जुड़ी संपत्तियों को भी निशाना बनाया गया. इनमें-

- आदिल हुसैन थोकर, ठोकरपुरा, अनंतनाग 

- अहसान उल हक शेख, मुरान, पुलवामा  

- आसिफ अहमद शेख, त्राल 

- शाहिद अहमद कुट्टय, चोटीपोरा, शोपियां 

- जाहिद अहमद गनी, मतलहामा, कुलगाम 

- आमिर अहमद, शोपियां 

- जमील अहमद शेर, बांदीपुरा

- आमिर नजीर, बांदीपुरा के घर शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, बिजबेहरा में लश्कर आतंकी आदिल हुसैन थोकर के घर को IED से उड़ा दिया गया, जबकि त्राल में आसिफ शेख के घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. 

वीडियो: 'नजाकत भाई, आपने मेरे बेटे को...,' पहलगाम पहले में बची BJP पार्षद का वीडियो वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement