पहलगाम हमला: मृतक मंजूनाथ का आखिरी वीडियो, पत्नी संग शिकारे का आनंद ले रहे थे
मृतक मंजूनाथ कर्नाटक के शिवमोगा जिले के रहने वाले थे. वो अपनी पत्नी और बेटे के साथ पहलगाम घूमने आये थे. अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी पत्नी पल्लवी के साथ श्रीनगर की डल झील पर नाव की सवारी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मंगलवार, 22 अप्रैल को पर्यटकों पर निशाना बनाते हुए गोलीबारी की गई. इस हमले में 26 लोगों के मारे जाने की खबर है. हमले के बाद तमाम चश्मदीदों और पीड़ितों के वीडियो सामने आए हैं. लोग उस समय का मंजर बता रहे हैं जब यह हमला हुआ. लेकिन इस बीच एक वीडियो आतंकी हमले के ठीक पहले का आया है. यह वीडियो है मंजूनाथ और उनकी पत्नी पल्लवी का.
इंडिया टुडे से मिले इनपुट के मुताबिक, मृतक मंजूनाथ कर्नाटक के शिवमोगा जिले के रहने वाले थे. वो अपनी पत्नी और बेटे के साथ पहलगाम घूमने आये थे. अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी पत्नी पल्लवी के साथ श्रीनगर की डल झील पर नाव की सवारी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में वह कहते हैं- मैं मंजूनाथ शिमोगा, कर्नाटक से. हम इंडियन ट्रैवेल स्टोर में बुकिंग के जरिए कश्मीर आए हैं. ये हमारे कश्मीर टूर का दूसरा दिन है.
इसके बाद उनकी पत्नी काजल आती हैं. वह कहती हैं-
कल हम बोट हाउस में ठहरे थे, बोट हाउस काफी अच्छा था. अब हम शिकारा राइड पर आए हैं. मोहम्मद रफीक जी हमें शिकारा राइड करवा रहे हैं. हमारा सब टूर ऑर्गनाइज किया है इंडियन ट्रैवेल स्टोर की काजल ठाकुर जी ने.
इसे भी पढ़ें - "जाकर मोदी को बता देना", पहलगाम हमले के मृतक की पत्नी का बयान सामने आया
हमले के बाद मंजूनाथ की पत्नी पल्लवी ने घटना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने एक लोकल चैनल को घटना की जानकारी दी. उन्होने बताया घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है. मेरी आंखों के सामने उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होने बताया,
“तीन- लोगों ने हम पर हमला किया था. मैंने उनसे कहा कि अब मुझे भी मार दो, तुमने पति को मार दिया है. उन्होंने कहा कि ”मैं तुम्हें नहीं मारूंगा. जाओ मोदी को ये बताओ".
पल्लवी ने बताया कि तीन स्थानीय लोगों ने उनकी जान बचाई. कर्नाटक सरकार ने भी पुष्टि की है.
वीडियो: Pahalgam Terror Attack: चश्मदीदों ने बताया कैसे हुआ आतंकवादी हमला?