The Lallantop
Advertisement

पहलगाम हमले के दो हफ्तों बाद स्टेशन हाउस ऑफिसर का तबादला, नया SHO कौन है?

SSP अमृतपाल सिंह ने पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर एक लेटर जारी किया है. इसमें बताया गया है कि इंस्पेक्टर रियाज अहमद का अनंतनाग पुलिस लाइन में तबादला कर दिया गया. जबकि इंस्पेक्टर पीर गुलजार अहमद को पहलगाम का नया SHO बनाया गया है. इसके अलावा इंस्पेक्टर अब्दुल राशिद, निसार अहमद, सलिंदर सिंह, परवेज अहमद का भी तबादला किया गया है.

Advertisement
pahalgam terror attack six police officers transferred ssp action mock drill alert
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अनंतनाग के SSP ने बड़ा एक्शन लिया है. (सांकेतिक तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
5 मई 2025 (Published: 11:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद राज्य पुलिस विभाग के निचले स्तर के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के एसएसपी अमृतपाल सिंह ने जिले के इंस्पेक्टर रैंक के छह पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है. इनमें पहलगाम के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) रियाज अहमद भी शामिल हैं. उनको अनंतनाग स्थित पुलिस लाइन में भेज दिया गया है. 

SSP अमृतपाल सिंह ने पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर एक लेटर जारी किया है. इसमें बताया गया है कि इंस्पेक्टर रियाज अहमद का अनंतनाग पुलिस लाइन में तबादला कर दिया गया. जबकि इंस्पेक्टर पीर गुलजार अहमद को पहलगाम का नया SHO बनाया गया है. इसके अलावा इंस्पेक्टर अब्दुल राशिद, निसार अहमद, सलिंदर सिंह, परवेज अहमद का भी तबादला किया गया है.

इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है.

इस बीच भारत सरकार ने कई राज्यों को कथित तौर पर 7 मई को 'सायरन मॉक ड्रिल' कराने का आदेश दिया है. इंडिया टुडे से जुड़े मंजीत नेगी की रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय ने इन राज्यों से कहा है कि वे इस दिन सिविल डिफेंस से जुड़ी तैयारियों की जांच करें. इस मॉक ड्रिल का मकसद किसी भी तरह के अटैक के दौरान देश के लोगों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करना है. खासकर ऐसे वक्त पर जब पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी सरगनाओं के खिलाफ भारत के हमला करने की संभावना जताई जा रही है.

इससे पहले रविवार, 4 मई को कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी. के. बिरदी ने संयुक्त सुरक्षा बैठक की थी. बैठक में बिरदी के साथ सेना, खुफिया एजेंसियों और CRPF समेत अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारी शामिल थे.

बता दें कि बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. इसके बाद कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की मीटिंग की गई. इसमें सरकार ने पाकिस्तान से हुए सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी. इसके अलावा भारत सरकार ने अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया. पाकिस्तान से होने वाला व्यापार पूरी तरह से रोक दिया गया है. 

वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाली पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की पूरी कहानी क्या है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement