The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • pahalgam terror attack lieutenant vinay narwal last rites sister justice demand nayab singh saini

पहलगाम हमला: 'मेरा भाई जिंदा था...', CM के सामने फूटा विनय नरवाल की बहन का गुस्सा

सीएम नायब सिंह सैनी ने भी विनय की बहन से कहा कि जिसने उनके भाई को मारा, वो भी मरेगा. सीएम ने पीड़ित बहन के सिर पर बार-बार हाथ रखकर उन्हें हौसला दिया.

Advertisement
pahalgam terror attack lieutenant vinay narwal last rites sister justice demand nayab singh saini
विनय नरवाल की बहन सृष्टि ने सीएम नायब सैनी से आतंकवादियों के खात्में की मांग की. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
25 अप्रैल 2025 (Updated: 25 अप्रैल 2025, 08:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेवी अफसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अंतिम विदाई के दौरान का एक घटनाक्रम चर्चा में है. घटना उस वक्त हुई जब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विनय नरवाल के परिवार से मिलने पहुंचे. इसी दौरान उनकी बहन सृष्टि खुद को रोक नहीं पाईं. सीएम नायब सैनी के सामने उनका गुस्सा फूट पड़ा. सृष्टि ने CM सैनी से कहा कि पहलगाम में हमला होने के ‘डेढ़ घंटे बाद तक’ कोई वहां नहीं आया. सृष्टि ने रोते हुए कहा कि अगर सेना आसपास होती तो विनय बच सकते थे. उन्होंने सीएम नायब सिंह से इंसाफ की मांग की.

सृष्टि का ये वीडियो वायरल हो गया है. वो सीएम नायब सिंह सैनी से बातचीत करते हुए रोई जा रही हैं. पीड़ित बहन प्रदेश के मुखिया से कहती हैं, "मेरे भाई को बोला तू मुसलमान नहीं है तो उसको गोली मार दी. वहां पर डेढ़ घंटे तक कोई नहीं आया. मेरा भाई जिंदा था. और कोई आता तो वह बच सकता था. वहां आर्मी होती तो वह बच सकता था. जिसने मेरे भाई को मारा, मुझे वह मरा हुआ चाहिए."

इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने भी विनय की बहन से कहा कि जिसने उनके भाई को मारा, वो भी मरेगा. सीएम पीड़ित बहन के सिर पर बार-बार हाथ रखकर उन्हें हौसला दिया. इसके बाद सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं यहां विनय नरवाल को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार से मिलने आया हूं. कायरतापूर्ण हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. विनय नरवाल एक बहादुर सैनिक हैं. हरियाणा सरकार विनय नरवाल के परिवार के साथ खड़ी है."

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के करनाल में लेफ्टिनेंट नरवाल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बहन सृष्टि ने पहले भाई को कंधा दिया, उसके बाद मुखाग्नि भी दी.

बता दें कि बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. इनमें नेवी अधिकारी विनय नरवाल के अलावा एक आईबी अधिकारी मनीष रंजन भी शामिल थे. हमले से हफ्ता भर पहले ही विनय की शादी हुई थी. वे हनीमून के लिए पहलगाम गए थे. हमले में उनकी पत्नी बच गईं. बाद में सामने आई एक तस्वीर में विनय जमीन पर पड़े दिख रहे थे.

वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल के वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली...

Advertisement