The Lallantop
Advertisement

दहशत ऐसी कि लोग भारतीय जवानों को आतंकी समझ बैठे, पहलगाम अटैक के बाद का वीडियो वायरल

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. हमले के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें डरे हुए लोग इंडियन आर्मी को भी आतंकवादियों में से एक समझ लेते हैं.

Advertisement
Pahalgam attack
भारतीय सेना को देखकर भी चीख पड़े लोग (Photo: Social Media)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
23 अप्रैल 2025 (Published: 11:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terrorist Attack) में आतंकियों की टारगेट किलिंग में 26 लोगों की जान चली गई. जो बच गए वो इतना घबराए हुए थे कि बचाने आए इंडियन आर्मी के लोगों को भी उन्होंने आतंकवादी समझ लिया और डर से चीखने लगे. सेना के जवान उन्हें सांत्वना देते रहे कि वो फौजी हैं. उन्हें बचाने के लिए आए हैं. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो की शुरुआत में हमले से बचा एक व्यक्ति भारतीय सेना के जवानों को यह बताते हुए दिखाई देता है कि आतंकवादियों ने सभी दिशाओं से गोलीबारी की थी. इस दौरान सेना के जवान वहां मौजूद लोगों को बैठने के लिए कहते हैं. बच्चों से उनके घावों के बारे में पूछते हैं और उसे पट्टी लगाने की बात कर रहे होते हैं. तभी पीछे से आ रहे कुछ बच्चे सेना के जवानों को देखकर चीख पड़ते हैं. उनके साथ मौजूद परिजन भी खौफ में चिल्लाते हुए पीछे हटने लगते हैं. 

'हम फौजी हैं, बचाने आए हैं'

इंडियन आर्मी के लोग उन्हें आश्वस्त करते हैं कि वे फौजी हैं. वीडियो में ये दिल दहला देने वाला सीन है. इसमें एक महिला बेसुध होकर रोते हुए सेना के जवानों से कहती हैं कि मेरे बच्चे को कुछ मत करो. दरअसल, वर्दी में जवानों को देख वह उन्हें आतंकवादियों में से एक समझ लेती हैं. वह अपने बच्चे को छोड़ देने की विनती करते हुए हाथ जोड़ने लगती हैं. इस पर एक सैनिक कहता है, 

अरे हम कुछ नहीं करेंगे. हम आपकी सेफ्टी के लिए आए हैं. बैठो-बैठो. हम इंडियन आर्मी हैं. आप लोग कहां से आए हो? आपके बच्चे को कुछ नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 'रोपवे से उतरे, सिर में गोली मार दी... ', ओडिशा के अकाउंटेंट की पत्नी ने सुनाई आपबीती

इस पर महिला बिलखते हुए उन्हें बताती हैं कि (आतंकियों ने) उनके पति को मार दिया. ये कहते हुए वह जोर-जोर से रोने लगती हैं. मां को रोता देखकर बच्चा भी रोने लगता है. घाटी में मौत के तांडव के बाद क्रंदन का ये दृश्य दिल दहला देने वाला है. वीडियो में दिख रहा है कि सेना के जवान उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें पानी पिला रहे हैं. जबकि टूरिस्ट बहुत घबराए हुए हैं.

दो आतंकवादियों की पहचान

बता दें कि मंगलवार की दोपहर 3 बजे के आसपास आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन में टूरिस्टों पर हमला कर दिया. इसमें 26 लोगों की मौत हुई है. अभी तक दो आतंकवादियों की पहचान की गई है. गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर में हैं. वो मौके का दौरा भी करने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने भी अपना सऊदी अरब दौरा बीच में ही छोड़ दिया है और दिल्ली वापस लौट आए हैं. उन्होंने कहा है कि हमला करने वाले किसी आतंकवादी को बख्शा नहीं जाएगा. 

सेना की वर्दी में आए आतंकी

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे बंदूकधारी आतंकी सेना की वर्दी पहनकर बैसरन घाटी में घुसे और घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर गोलियां बरसाना शुरु कर दिया. हमला अचानक हुआ तो किसी को समझ में नहीं आया. कई लोग जख्मी भी हो गए. गोलीबारी करने वाले कुछ आतंकी सेना की वर्दी में थे. इसके चलते स्थानीय लोगों के साथ टूरिस्ट भी उनके आतंकी होने का अनुमान नहीं लगा पाए.

वीडियो: पहलगाम हमला: जान गंवाने वालों में Navy Officer भी, 16 अप्रैल को ही हुई थी शादी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement