The Lallantop
Advertisement

पहलगाम के बाद 80 फीसदी लोगों ने कैंसिल कराई बुकिंग, क्या कह रहे कश्मीर के होटल व्यापारी

कश्मीर होटल एसोसिएशन (KSA) के मुताबिक कश्मीर आने वाले पर्यटकों ने 80 प्रतिशत होटल बुकिंग कैंसिल करा ली है. KSA के चेयरमैन मुश्ताक चाया ने कहा कि हम समझ सकते हैं, जो हुआ उसे देखते हुए यह उचित और स्वाभाविक है.

Advertisement
pahalgam attack 80 percent hotel bookings cancelled in kashmir traders express grief
कश्मीर आने वाले 80 प्रतिशत पर्यटकों ने होटल बुकिंग कैंसिल करा ली है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
27 अप्रैल 2025 (Published: 06:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कश्मीर की जिन वादियों में सैलानियों की वजह से रौनक होती थी, वहां आज खामोशी का साया मंडरा रहा है. पहलगाम में आतंकवादी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) ने घाटी की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले पर्यटन उद्योग पर गहरा असर डाला है. कश्मीर होटल एसोसिएशन (KSA) के मुताबिक, हमले के बाद कश्मीर आने वाले सैलानियों में से 80 प्रतिशत ने अपनी होटल बुकिंग कैंसिल करा ली है.

‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार, 26 अप्रैल को कश्मीर होटल एसोसिएशन के चेयरमैन मुश्ताक चाया ने कहा, 

बुकिंग में 80% कैंसिलेशन हुए हैं. हम समझ सकते हैं. जो हुआ उसे देखते हुए यह उचित और स्वाभाविक है. नुकसान को लेकर चिंता से ज्यादा इस बात का दुख है कि यह घटना कश्मीर की धरती पर हुई है. स्थानीय लोगों ने भी इस आतंकी घटना की निंदा की है. विरोध करने के लिए बंद भी आयोजित किया गया जो एक मिसाल है.

मुंबई स्थित पूजा हॉलिडेज के प्रमुख सतीश वैश्य ने कश्मीर टूरिजम को सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा, 

घाटी ने पहले भी कई मुश्किल दौर देखे हैं. साल 2010 में हिंसा की घटनाओं के बाद 2014 में बाढ़ आई. फिर 2019 में आर्टिकल 370 हटा दिया गया. हमने साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद कश्मीर के बहिष्कार अभियान को भी देखा. हमने हमेशा से कश्मीर से प्यार करने और कश्मीर को बढ़ावा देने के अभियान का समर्थन किया है. मुझे उम्मीद है कि यहां पर्यटन फिर से बढ़ेगा."

पहलगाम आतंकी हमले ने कश्मीर के पर्यटन उद्योग को बुरी तरह प्रभावित किया है. 22 अप्रैल को हुए इस हमले के बाद हजारों पर्यटक अपनी छुट्टियां बीच में ही छोड़कर फ्लाइट और ट्रेनों से वापस चले गए हैं.

वहीं कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (KCCI) के अध्यक्ष जावीद अहमद टेंगा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उपराज्यपाल से कहा कि इस भीषण हमले ने कश्मीर की आत्मा को गहरा आघात पहुंचाया है. इस घटना ने नागरिकों को दुखी और व्यथित कर दिया है. 

जावीद अहमद टेंगा ने कहा 

यह समय व्यापार घाटे पर चर्चा करने का नहीं है. उन्होंने कहा कि KCCI हर निर्दोष व्यक्ति की जान जाने का दर्द गहराई से महसूस करता है. ये दुखद मौतें आर्थिक विचारों से परे हैं और मानवता पर चोट करती हैं.

KCCI ने एलजी मनोज सिन्हा से पीड़ित परिवारों से मिलने और सहायता पहुंचाने का अनुरोध किया है. इस पर एलजी ने उचित समय पर मदद का आश्वासन दिया. KCCI ने कश्मीरी छात्रों, व्यापारियों समेत अन्य राज्यों में निशाना बनाए जाने पर भी चिंता व्यक्त की. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास के मुद्दे को दोहराया. साथ ही इस साल शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की सफलता के लिए पूर्ण समर्थन की पेशकश की.

वीडियो: पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने किया 'थैंक्यू' का पोस्ट, नाप दिए गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement