The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • paf air vice marshal shaharyar khan threatens india indian netizens remind him there are no airbases left in pakistan

शहरयार खान बोले 6 भारतीय जेट गिराए, जवाब में दिखा दिए गए 11 तबाह एयर बेस

PAF के Air Vice Marshal Shaharyar Khan जब बिना किसी सबूत के अपना '6-0' वाला दावा कर रहे थे, तब भारत के इंटरनेट यूजर्स का ध्यान इसपर गया. उन्होंने इसके जवाब में एयर वाइस मार्शल खान को '11-0' की याद दिलाई. ये वो स्कोर है जो भारत ने PAF Airbases को तबाह करके बनाया है.

Advertisement
paf air vice marshal shaharyar khan threatens india indian netizens remind him there are no airbases left in pakistan
पाकिस्तान के तबाह हुए एयरबेसेज की तस्वीर (PHOTO-X and DGMO Briefing)
pic
मानस राज
10 सितंबर 2025 (Published: 11:56 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

6 सितंबर 2025. पाकिस्तान के कराची में वहां की तीनों सेनाएं डिफेंस (Pakistan Defence Day) डे मना रही थीं. 1965 की जंग को पाकिस्तान अपने नागरिकों के सामने एक ‘जीत’ के तौर पर पेश करता है. इसी उपलक्ष्य में वहां डिफेंस डे मनाया जाता है. प्रोपेगैंडा युक्त भाषणबाजी होती है, भारत के खिलाफ जहर उगला जाता है. इसी कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान एयर फोर्स के एयर वाइस मार्शल शहरयार खान(Air Vice Marshal) ने भारत को धमकी दी है. अब पाकिस्तान की एयर फोर्स का अधिकारी आए और वो भारत के खिलाफ कुछ न कहे, ये तो मुमकिन नहीं. तो जानते हैं क्या कहा है एयर वाइस मार्शल ने और भारत के अधिकारी ने क्या जवाब दिया है.

jacobabad air base
जैकोबाबाद एयर बेस की सैटेलाइट तस्वीर (PHOTO-Maxar)

एयर वाइस मार्शल शहरयार खान मुहम्मद अली जिन्ना के मकबरे में आयोजित कार्यक्रम में वहां की सेना के यंग जवानों और अफसरों को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा

पाकिस्तान की शांतिप्रियता को कमजोरी के संकेत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. अल्लाह के रहम से अब स्कोर 6-0 पर नहीं रुकेगा, अगली बार यह 60-0 होगा.

अब चूंकि एयर वाइस मार्शल साहब "पाकिस्तान एयर फोर्स के अधिकारी हैं, इसलिए उनका ये बोलना चकित नहीं करता. लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि वो किस शांतिप्रियता की बात कर रहे हैं. उस शांतिप्रियता की जिसकी वजह से वो कश्मीर में आतंकवाद को फंड करते हैं? या उसकी जिससे उन्होंने भारत के बनारस, दिल्ली, पुणे से लेकर मुंबई तक आतंकी हमले करवाए थे? या शायद एयर वाइस मार्शल खान अपने ही देश का नारा 'Bleed India With Thousand Cuts' भूल गए हैं.

jacobabad air base
भारतीय हमले में तबाह हुआ जैकोबाबाद एयर बेस (PHOTO-OSINT)

कारण जो भी हो, जिस 6-0 की बात वो कर रहे हैं, वो उनका दावा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने भारत के 6 फाइटर जेट्स को मार गिराया था. इस दावे को अब तक तो किसी स्वतंत्र सोर्स ने कन्फर्म नहीं किया. न कोई सैटेलाइट तस्वीर दिखी जिससे उनका दावा साबित हो. और न ही इंडियन एयर फोर्स के जेट का मलबा कहीं मिला. इधर एयर वाइस मार्शल साहब जब बिना किसी सबूत के अपना '6-0' वाला दावा कर रहे थे, तब भारत के इंटरनेट यूजर्स का ध्यान इसपर गया. उन्होंने इसके जवाब में एयर वाइस मार्शल खान को '11-0' की याद दिलाई. ये वो स्कोर है जो भारत ने पाकिस्तान के एयरबेसेज को तबाह करके बनाया है. इसके लिए भारत ने अपनी ओर से सबूत तो दिए ही, साथ ही स्वतंत्र सैटेलाइट इमेजरी जारी करने वाली संस्थाओं ने भी इसपर मुहर लगाई. इंडिया के इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा

शहरयार खान शायद ये भूल गए हैं कि इंडियन एयर फोर्स ने 11 PAF एयरबेसेज को तबाह किया. अगली बार शायद लैंड करने के लिए रनवे भी न बचे.

पाकिस्तानी अधिकारी के बयान पर इंडियन डिफेंस रिसर्च विंग, IDRW ने एक रिटायर्ड इंडियन एयर फोर्स अधिकारी के हवाले से बताया

पाकिस्तानी वायुसेना का बड़बोलापन समझ में आता है, लेकिन यह हकीकत से कोसों दूर है. भारतीय वायुसेना की शक्ति प्रदर्शन की क्षमता, एस-400 जैसे सिस्टम्स और तेजस जैसे स्वदेशी उपकरणों के साथ मिलकर, हमें एक जबरदस्त बढ़त देती है. खान का '60-0' वाला दावा, वास्तविकता से ज्यादा बयानबाजी भर है.

इंडियन एयर फोर्स ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम्स को न सिर्फ चकमा दिया, बल्कि उन्हें तबाह भी किया. S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने PAF के Saab Erieye AWACS एयरक्राफ्ट को 314 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया. इससे ये साबित होता है कि PAF के एयर डिफेंस सिस्टम्स पूरी तरह नाकाम रहे. 

वीडियो: रखवाले: ऑपरेशन सिंदूर में ड्रोन का इस्तेमाल कैसे हुआ, एयरफोर्स ऑफिसर ने सब बता दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement