The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • owaisi on himanta biswa sarma hijab pm controversy

'ये पाकिस्तान नहीं... आपकी सोच बहुत छोटी', हिजाब विवाद पर ओवैसी ने CM हिमंता को दिया जवाब

Assam के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने कहा था कि देश का प्रधानमंत्री हमेशा एक हिंदू ही रहेगा. अब इस पर Owaisi का जवाब आया है.

Advertisement
aimim asaduddin owaisi on himanta biswa sarma
ओवैसी ने बिस्वा के बयान पर पलटवार किया है. (फाइल फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
11 जनवरी 2026 (Published: 01:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘हिजाब विवाद’ पर AIMIM चीफ ओवैसी और CM हिमंता बिस्वा सरमा के बीच बयानबाजी जारी है. पहले असदुद्दीन ओवैसी ने एक रैली में कहा कि उनका ख्वाब है कि एक हिजाब पहनने वाली बेटी देश की प्रधानमंत्री बनेगी. उनके इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का जवाब आया. उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री हमेशा एक हिंदू ही रहेगा. अब ओवैसी ने हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर पलटवार किया है.

ओवैसी ने क्या कहा?

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार, 11 जनवरी को सवाल उठाया कि संविधान में कहां लिखा है कि यह देश सिर्फ एक समुदाय का है? उन्होंने कहा,

उनके (हिमंता बिस्वा सरमा) दिमाग में एक ट्यूबलाइट लगी है. उन्होंने संविधान की शपथ ली. संविधान में यह कहां लिखा है?... पाकिस्तान के संविधान में लिखा है कि केवल एक ही समुदाय का व्यक्ति उस देश का प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बन सकता है. 

ओवैसी ने कहा कि हमारे देश में बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान दिया और वे हिमंता से कहीं ज्यादा बुद्धिमान और पढ़े-लिखे थे. आगे कहा,

दुर्भाग्य से, जो लोग संविधान और उसकी भावना को नहीं समझते, उन्हें यह समझ नहीं आता कि यह देश केवल एक समुदाय का नहीं है. इस देश की सुंदरता यही है कि यह उन लोगों के लिए भी है जो ईश्वर में विश्वास नहीं करते. 

AIMIM चीफ ने कहा कि उनकी (असम के मुख्यमंत्री की) सोच छोटी है. इसलिए वे ऐसी छोटी-छोटी बातें कहते हैं.

कहां से शुरू हुआ मामला?

शनिवार, 10 जनवरी को असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र के सोलापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के संविधान की तुलना भारतीय संविधान से की और कहा कि पाकिस्तान का संविधान हर धर्म के लोगों को समान अवसर नहीं देता है. आगे उन्होंने कहा,

मेरा ख़्वाब है कि एक दिन आएगा इस देश में जब हिजाब पहनने वाली एक बेटी देश की प्रधानमंत्री बनेगी.

ये भी पढ़ें: ओवैसी बोले, 'एक दिन हिजाब वाली बेटी पीएम बनेगी', हिमंता बिस्वा सरमा का जवाब आ गया

इसके बाद, बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ओवैसी के बयान का जवाब दिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,

भारतीय संविधान के मुताबिक कोई भी देश का राष्ट्रपति बन सकता है. इसमें कोई रोक नहीं है, लेकिन भारत एक हिंदू राष्ट्र और सभ्यता है. और हम ऐसा मानते हैं कि देश का प्रधानमंत्री हमेशा एक हिंदू व्यक्ति ही रहेगा.

ओवैसी के बयान को बिहार में हुए ‘हिजाब विवाद’ से जोड़कर देखा जा रहा है, जहां पटना में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींच दिया था.

वीडियो: ओवैसी के 'हिजाब वाली बेटी' के बयान पर बीजेपी-शिवसेना ने क्या कह दिया?

Advertisement

Advertisement

()