The Lallantop
Advertisement

'ऑपरेशन सिंदूर' से घबराए पाकिस्तान में अब क्या चल रहा है?

Operation Sindoor के जरिए भारत ने पाकिस्तान और PoK (पाक के कब्ज़े वाले कश्मीर) के भीतर घुसकर आतंकियों के नौ ठिकाने खत्म कर दिए. इस एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की सरकार और सेना क्या कर रही है? आइए जानते हैं.

Advertisement
After Operation Sindoor What Is Happening In Pakistan
6-7 मई की रात को भारत ने की एयरस्ट्राइक. (फोटो- एजेंसी)
pic
रिदम कुमार
7 मई 2025 (Updated: 7 मई 2025, 05:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) का बदला 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) से लिया है. भारत ने पाकिस्तान और PoK (पाक के कब्ज़े वाले कश्मीर) के भीतर घुसकर आतंकियों के नौ ठिकानों (Air Strike On Terror Hideouts) को नेस्तनाबूद कर दिया. इस एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में क्या हड़कंप मचा हुआ है? आइए जानते हैं. 

रक्षा मंत्री समझौते को तैयार

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद 7 मई को कहा कि अगर भारत हमले बंद करता है तो पाकिस्तान भारत के साथ तनाव कम करने के लिए तैयार है. ब्लूमबर्ग टेलीविजन से बात करते हुए आसिफ ने कहा,

पिछले दो हफ्तों से हम लगातार यही कह रहे हैं कि हम भारत के खिलाफ कोई भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे. अगर अब भारत पीछे हटने का फैसला करता है तो हम इस तनाव को कम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल उन्हें दोनों देशों के बीच किसी संभावित डिप्लोमैसी या बातचीत की योजना के बारे में जानकारी नहीं है.

पाकिस्तान की सरकार क्या कर रही?

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई. मीटिंग प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में बुलाई गई. मीटिंग में भारतीय हमले के बाद बढ़ते तनाव पर विचार किया गया.

बैठक में कई केंद्रीय मंत्री, पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मौजूद रहे. बैठक में भारत के हमले का स्ट्रैटेजिक जवाब देने पर बात की गई. ख़बर है कि NSC की बैठक में पाकिस्तान ने आर्मी को खुली छूट देने का एलान भी किया है.

एयरस्पेस बंद किया

भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस पूरी तरह से बंद कर दिया है. इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित अन्य एयरपोर्ट्स पर ऑपरेशन सस्पेंड कर दिए गए हैं. इसकी वजह से दुनियाभर की एयरलाइंस के रूट में बदलाव हुआ. उन्हें लंबा चक्कर लगाकर अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचना पड़ रहा है. 

पंजाब प्रांत में इमरजेंसी घोषित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को इमरजेंसी लगा दी गई. सूबे की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने किसी और हमले को ध्यान में रखते हुए प्रांत के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए हैं. पंजाब पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. 

Image
प्रशासन की ओर से जारी किया गया ऑर्डर. 

पंजाब के अस्पतालों में सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सभी कर्मचारियों को तुरंत ड्यूटी पर आने का आदेश दिया गया है. पंजाब के सभी जिलों में जिला प्रशासन को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. 

पाकिस्तान शेयर बाजार धड़ाम

एयर स्ट्राइक का असर पाकिस्तान के शेयर बज़ारा पर भी पड़ा. यह खुलते ही क्रैश कर गया. KSE-100 में अचानक 6000 से ज़्यादा की गिरावट आई. ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 1,13,568.51 के मुकाबले जोरदार गिरावट लेकर ओपन हुआ. कुछ ही देर में गिरकर 1,07,296.11 के लेवल पर कारोबार करता हुआ नज़र आया. यह पाकिस्तानी शेयर मार्केट में 2021 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है.

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर: परिवार के 10 लोग मारे जाने पर क्या बोला जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया मसूद अजहर?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement