The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Operation Sindoor MEA Briefing PM Narendra Modi Warns Pakistan of Stronger Response

'पाकिस्तान से अब सिर्फ PoK पर बात होगी', भारत ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है

भारत ने स्पष्ट किया है कि अगर पाकिस्तान की ओर से गोली चलती है, तो भारत की ओर से भी करारा जवाब दिया जाएगा. 'वहां से गोली चलेगी, तो यहां से गोला चलेगा.'

Advertisement
narendra modi warns pakistan stronger response if attacked mea briefing
'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
pic
रवि सुमन
11 मई 2025 (Published: 05:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है. भारत ने स्पष्ट किया है कि अगर पाकिस्तान की ओर से गोली चलती है, तो भारत की ओर से भी करारा जवाब दिया जाएगा. इंडिया टुडे की वरिष्ठ पत्रकार गीता मोहन ने विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से जारी तनाव पर साफ निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री की तरफ से कहा गया है- 

वहां से गोली चलेगी, तो यहां से गोला चलेगा.

विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि भारत ने यह साफ कर दिया है कि 

भारत अब पाकिस्तान से सिर्फ PoK की वापसी और आतंकवादियों को हैंडओवर करने पर बात करेगा.

इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर पर बनी सहमति में अमेरिका का कोई योगदान नहीं है. बताया जा रहा है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया था. पीएम ने उनसे स्पष्ट शब्दों में कह दिया था है कि अगर पाकिस्तान हमला करता है तो भारत चुप नहीं बैठेगा. 

सूत्रों से आई जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच 1 मई को बातचीत हुई थी. एस जयशंकर ने मार्को को स्पष्ट कहा कि भारत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला करेगा. और 6 मई की रात भारत ने पाकिस्तान में 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया. भारत की कार्रवाई सिर्फ यहीं नहीं रुकी. पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की, तो जवाबी कार्रवाई मेें भारत ने उनके कई शहरों के एयर डिफेंस और एयर बेस बर्बाद कर दिए.

संघर्ष विराम की बात करें तो भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीजफायर शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. मंत्रालय की तरफ से ऑफ द रिकॉर्ड दी गई जानकारी के मुताबिक कहा गया है कि-

‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है. यही ‘न्यू नॉर्मल’ है. सीज़फायर के एलान के मामले में हमने 'अग्रीमेंट' नहीं ‘अंडरस्टैंडिंग’ शब्द का इस्तेमाल किया है. और कहा कि ‘हम गोलीबारी बंद कर रहे हैं’. पाकिस्तान द्वारा पहले भी बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जाता रहा है. ड्रोन के जरिए हुए उल्लंघन का भी जवाब दिया जाएगा.

मंत्रालय की तरफ से बताया गया है,

उन्होंने हम पर हमला किया. उसके बाद हमने भी उन पर हमला किया. भारत के हर हमले से पाकिस्तानी सेना की स्थिति लगातार बदतर होती गई.

9 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में 26 जगहों पर ड्रोन से हमला किया. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को निशाना बना कर उन्हें बुरी तरफ नुकसान पहुंचाया. 

इसके बाद 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का एलान हुआ. लेकिन कुछ घंटों के भीतर पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया. इंडियन आर्मी चीफ ने आर्मी कमांडर्स को कहा है कि पाकिस्तान अगर सीजफायर का उल्लंघन करता है तो, उसे कायदे से जवाब दिया जाए.  

ये भी पढ़ें: वो अलर्ट जिसके बाद आसिम मुनीर ने डर कर अमेरिका को किया था फोन, फिर हुआ सीजफायर

परमाणु हथियारों को लेकर कोई बात नहीं हुई

मंत्रालय का कहना है कि रुबियो और जयशंकर के बीच परमाणु खतरे पर कोई बातचीत नहीं हुई. भारत की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान हमेशा परमाणु खतरे का मुद्दा उठाता है. पाकिस्तान के मंत्री भी न्यूक्लियर हथियारों पर बयान देते रहे हैं. ये कोई नई बात नहीं है. लेकिन भारत ने परमाणु हथियारों का कभी जिक्र नहीं किया.

 

वीडियो: Pakistan के DGMO ने फोन पर भारत से क्या अपील की?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement