The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • OP Sindoor BJP Criticizes Congress Mani Shankar Aiyar Viral Video Islamabad National Congress

मणिशंकर अय्यर के किस वीडियो पर भाजपा भड़क गई? कांग्रेस को बताया 'पाकिस्तान का भाईजान'

Mani shankar Aiyar Video: वायरल वीडियो में मणि शंकर अय्यर एक इंटरव्यू में बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बात करते हैं. साथ ही मौजूदा बीजेपी सरकार को पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' बंद कर बातचीत के साथ आगे बढ़ने का सुझाव देते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Mani Shankar Aiyar, BJP
मणि अय्यर के बयान पर भड़की भाजपा. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रगति पांडे
11 जनवरी 2026 (Updated: 11 जनवरी 2026, 07:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर ने मई 2025 में पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बंद करने की सलाह मोदी सरकार को दी थी. ये दावा भाजपा के नेता शहजाद पूनावाला ने किया है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया है, जिसमें मणिशंकर अय्यर एक इंटरव्यू में कह रहे हैं कि भारत सरकार को ऑपरेशन सिंदूर को खत्म करके पाकिस्तान से संवाद की ओर बढ़ना चाहिए. वीडियो में वह SAARC को फिर से शुरू करने की भी बात कह रहे हैं, जो दक्षिण एशिया के 8 देशों का एक आर्थिक और राजनीतिक संगठन है. इस संगठन में भारत और पाकिस्तान दोनों ही शामिल हैं. 

इस वीडियो को लेकर भाजपा नेता ने कांग्रेस की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पाकिस्तान को क्लीन चिट दी है और INC जो कांग्रेस के नाम का संक्षिप्त रूप है, उसका मतलब ‘इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस’ है.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो में मणिशंकर अय्यर एक इंटरव्यू में बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बात करते हैं. साथ ही मौजूदा बीजेपी सरकार को पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' बंद कर बातचीत के साथ आगे बढ़ने का सुझाव देते नजर आ रहे हैं. अय्यर का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Mani Shankar Aiyar
मणि शंकर अय्यर.

पूनावाला ने कांग्रेस पर पाकिस्तान को लेकर बार-बार नरम रुख रखने का आरोप लगाया और दावा किया कि पार्टी आतंकवाद के प्रति लगातार भारत के स्टैंड को कमजोर करने का काम करती है. पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा,

'कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान को 'क्लीन चिट' दे देती है. साथ ही आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का समर्थन करने से बचती है.'

पूनावाला अपनी पोस्ट में विपक्षी पार्टी कांग्रेस की चुटकी लेते हुए लिखते हैं, 

INC का मतलब Islamabad National Congress (इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस)'

बीजेपी प्रवक्ता ने अपनी पोस्ट में कांग्रेस पर सेना का अपमान करने का भी आरोप लगाया है. कहा कि कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ सेना के अभियानों पर सवाल उठाती है और पाकिस्तान के प्रति नरमी और संयम बरतने की पैरवी करती है. उन्होंने कुछ कांग्रेस विरोधी स्लोगन भी लिखे, जिसमें कहा- 'कांग्रेस की पहचान. पाक मेरा भाईजान. सेना का करो अपमान.'

वीडियो: सांसद चंद्रशेखर के पीछे पुलिस क्यों दौड़ी?

Advertisement

Advertisement

()