The Lallantop
Advertisement

कन्फर्म टिकट है तभी रेलवे स्टेशन के अंदर जाने को मिलेगा... पूरा नियम समझ लीजिए

Indian Railways News: नए नियम के मुताबिक अब सिर्फ कन्फर्म टिकट (Confirmed ticket holders only at 60 key stations) वाले यात्री ही रेलवे स्टेशन के अंदर आ पाएंगे. टिकट नहीं है या फिर वेटिंग है तो स्टेशन के बाहर ही इंतजार करना होगा. रेलवे इसके लिए वेटिंग हॉल की संख्या भी बढ़ाएगा. पूरा प्रोसेस बताते हैं.

Advertisement
Confirmed ticket holders only at 60 key stations
टिकट कनफर्म तो ही इंट्री मिलेगी
pic
सूर्यकांत मिश्रा
10 मार्च 2025 (Updated: 10 मार्च 2025, 04:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ट्रेन से यात्रा करते हैं, जो आप करते ही होंगे, तो आपके लिए एक बहुत ही जरूरी खबर है. अब स्टेशन पर वेटिंग-वेटिंग करना संभव नहीं होगा. नहीं-नहीं, यह वाला नियम नहीं है. मतलब, वह तो पहले से लागू है, जिसमें यदि आपका पेपर टिकट कन्फर्म नहीं है, तो आप केवल जनरल डिब्बे में ही यात्रा कर सकते हैं. नया नियम स्टेशन में प्रवेश को लेकर है, जो देश के 60 बड़े रेलवे स्टेशनों पर लागू होगा. यह नया नियम रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही भारी भीड़ को नियंत्रित करने में मदद करेगा.

दरअसल, नए नियम के मुताबिक अब केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही रेलवे स्टेशन के अंदर आ पाएंगे. यदि टिकट नहीं है या फिर वेटिंग है, तो आपको स्टेशन के बाहर ही इंतजार करना होगा. रेलवे इसके लिए प्रतीक्षा हॉल (वेटिंग हॉल) की संख्या भी बढ़ाएगा. आइए, इस पूरे प्रक्रिया को विस्तार से समझते हैं.

भीड़ पर नियंत्रण होगा

आपको याद होगा कि पिछले महीने दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले भी देश में कई रेलवे स्टेशनों पर भयंकर भीड़ देखी गई है. इसी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नया नियम लाया गया है. देश के 60 बड़े स्टेशनों पर इसे लागू किया जाएगा. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल, वाराणसी, अयोध्या और पटना में लागू भी कर दिया गया है. Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (Mumbai), Howrah Junction (Kolkata), चेन्नई सेंट्रल, बेंगलुरू सिटी रेलवे स्टेशन जैसे भी इस नियम के दायरे में आते हैं. फिलहाल पूरे 60 स्टेशन की लिस्ट सामने नहीं आई है. हम लिस्ट मिलते ही आपसे साझा करेंगे. 

Confirmed ticket holders only at 60 key stations
स्टेशन के अंदर कनफर्म टिकट के साथ ही इंट्री मिलेगी 

नियम के मुताबिक अगर आपके पास टिकट नहीं है या वेटिंग है तो आपको स्टेशन के बाहर इंतजार करना होगा. मतलब आपको यात्रा करने से नहीं रोका जाएगा. मतलब जो आपके पास पेपर वाला वेटिंग टिकट है या फिर जनरल टिकट है तो आप ट्रेन में बैठ सकते हैं. बस ट्रेन के आने से पहले अंदर नहीं आ पाएंगे. आसान भाषा में कहें तो कई बार हम कई घंटों पहले स्टेशन पर अड्डा जमा लेते थे, अब ऐसा नहीं होगा. आगे आपकी किस्मत माने वेटिंग टिकट कन्फर्म हो गई तो मौजा-ही-मौजा.

ये भी पढ़ें: वेटिंग टिकट पर रेलवे ने अब जो नियम बनाया है, ट्रेन में चढ़ने से पहले ही उतर जाएंगे!

रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने शुक्रवार 7 मार्च को रेलवे अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद इस नियम को लागू करने का फैसला लिया. साल 2024 में भी त्योहारों के समय भी सूरत, पटना, नई दिल्ली जैसे स्टेशन के बाहर ऐसे वेटिंग एरिया बनाए गए थे. प्रयागराज महाकुंभ के दौरान भी ऐसे ही इंतजाम किए गए थे. अब इस नियम को 60 बड़े स्टेशन पर लागू कर दिया गया है.

शायद इसके बाद भीड़ को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.  

वीडियो: खर्चा-पानी: IRCTC बनी नवरत्न कंपनी, जानिए क्या-क्या बदलेगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement