ऑनलाइन मंगाया सोने का सिक्का, पैकेट खोला तो 1 रुपये का सिक्का निकला! वीडियो ने बचा लिया
दिल्ली के रहने वाले अंकित दीवान ने स्विगी इंस्टामार्ट से ऑनलाइन 5 ग्राम सोने का सिक्का ऑर्डर किया था. जैसे ही उन्हें अपने साथ हुए धोखाधड़ी का पता चला, उन्होंने तुरंत अपना फ़ोन निकाला और सबूत के तौर पर घटना का वीडियो बना लिया.

स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) से आप आजकल क्या नहीं मंगा सकते? खाने-पीने के तमाम चीज़ों के अलावा कपड़े, जूते, स्टेशनरी, सब्ज़ियां और बहुत कुछ. और सोना? क्या इंस्टामार्ट से सोना भी मंगा सकते हैं? जवाब है हां. एक शख्स ने अपने स्विगी इंस्टामार्ट के इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन सोना मंगा लिया. लेकिन रोचक बात ये नहीं है, उसके बाद जो हुआ वो रोचक है.
दरअसल, दिल्ली के रहने वाले अंकित दीवान ने स्विगी इंस्टामार्ट से ऑनलाइन 5 ग्राम सोने का सिक्का ऑर्डर किया था. लेकिन जब डिलीवरी आई तो उसमें सोने के सिक्के की जगह 1 रुपये का सिक्का निकला. उन्होंने तुरंत अपना फ़ोन निकाला और सबूत के तौर पर घटना का वीडियो बना लिया. उन्होंने अपने X हैंडल से ये वीडियो शेयर भी किया.
अंकित ने पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने स्विगी इंस्टा मार्ट से 5 ग्राम सोने का सिक्का ऑर्डर किया था लेकिन उसकी जगह उन्हें 1 रुपये का सिक्का डिलीवर हुआ. हालांकि उनका ऑर्डर बाद में कैंसिल हो गया और पूरे पैसे भी वापिस मिल चुके हैं. उन्होंने आगे लिखा कि डिलीवरी बॉय ने रोने की शक्ल बना ली थी. अंकित ने घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. उन्होंने अपने पोस्ट में लोगों को ऑनलाइन सामान मंगाते समय सावधानी बरतने को भी कहा है.
इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आई. एक स्मार्ट मैडी नाम के यूजर ने पूछा, “क्या डिलीवरी बॉय फ्रॉड करना चाहता था बिना ओटीपी दिए?” इसपर अंकित ने जवाब देते हुए लिखा, “उसने मुझसे कहा कि ओटीपी दे दो और ओपन डिलीवरी मत करो. लेकिन मैंने वीडियो रिकॉर्ड करवाया और कंपनी को भेज दिया”. अंकित ने अपने पोस्ट में कंपनी से डिलीवरी बॉय पर नरमी बरतने की गुज़ारिश भी की है.

अगर 24 कैरट गोल्ड का रेट लगाएं तो अंकित को कुल 68,715 (सोमवार 15 दिसंबर 2025 को सोने के रेट का आधार मानते हुए) के ऑर्डर की जगह 1 रूपया मिला. इसीलिए आप भी जब भी कुछ महंगी चीज़ ऑनलाइन मंगवाएं तो उसे डिलीवरी बॉय के सामने ही चेक करें. बड़े शॉपिंग साइट्स आपको ओपन बॉक्स डिलीवरी का भी ऑप्शन देते हैं. ओपन बॉक्स डिलीवरी में किसी भी तरह के डैमेज प्रोडक्ट्स का पता चल जाता है और आप नुकसान से बच जाते हैं.
वीडियो: सोशल लिस्ट: ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद BCCI स्पॉन्सरशिप पर मीम्स आए, क्यों ट्रेंडिंग बॉयकॉट एशिया कप?

.webp?width=60)

