The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तान को अरबों रुपया देने पर उमर अब्दुल्ला ने IMF को सुनाया, कही हर भारतीय के मन की बात!

Omar Abdullah on IMF Pakistan loan: IMF के फैसले को लेकर भारत में नाराजगी है. इसी नाराजगी को जम्मू कश्मीर के CM Omar Abdullah ने स्वर दिया है. उन्होंने इंटरनेशनल कम्युनिटी से तीखे सवाल पूछे हैं.

Advertisement
Omar Abdullah IMF Pakistan loan
(फ़ोटो- PTI)
pic
हरीश
10 मई 2025 (Updated: 10 मई 2025, 01:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान को 1.3 बिलियन डॉलर (11,105 करोड़ रुपये) का लोन दे दिया है (IMF Pakistan loan). इसे लेकर भारत में नाराजगी है. इसी नाराजगी को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने भी स्वर दिया है. उन्होंने ‘इंटरनेशनल कम्युनिटी’ से तीखे सवाल पूछे हैं.

उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर IMF के फ़ैसले पर नाराजगी जताई. लिखा,

अगर IMF पाकिस्तान को संसाधन मुहैया कराता रहेगा. जिसका इस्तेमाल वो पुंछ, राजौरी, उरी, तंगधार और कई अन्य जगहों को तबाह करने के लिए करेगा. तो ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय (International Community) कैसे सोचता है कि उपमहाद्वीप में मौजूदा तनाव कम हो जाएगा.

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की कि उसे IMF की तरफ से लोन अप्रूव कर दिया गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत की 'दबाव बनाने वाली रणनीति' सफल नहीं हुई. पाकिस्तानी पीएमओ की ओर से कहा गया कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है और देश अब विकास की ओर बढ़ रहा है.

इधर भारत ने पाकिस्तान को IMF से मिलने वाली आर्थिक मदद को लेकर होने वाली वोटिंग से हाथ खींच लिए थे. साथ ही चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान को कर्ज देना ठीक नहीं है. भारत ने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने में किया जा सकता है.

IMF का ये फैसला भारत के लिए बड़ा झटका है. आशंका है कि पाकिस्तान इस पैसे का इस्तेमाल भारत के खिलाफ सैन्य संघर्ष में करे. इसीलिए लोन से जुड़ी वोटिंग से किनारा करने के बाद भारत ने कहा था कि पाकिस्तान ने बार-बार बेलआउट पैकेज का दुरुपयोग किया है और IMF की शर्तों का उल्लंघन किया है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने लोन मांगने वाली बात तो झुठला दी, मगर मीम अटैक से बच ना पाया

बताते चलें, कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद, भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया है. 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे. इसके बाद से ही दोनों तरफ से हमले जारी हैं.

8 मई की रात भारत के पाकिस्तान से लगे कई इलाक़ों में पाकिस्तान ने हमला किया. भारत ने भी इनका जवाब दिया और उन्हें गिरा दिया. 9 मई को भी पाकिस्तान ने कई बार भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की है. इसके अलावा, 10 मई को भी कई सिविलियन इलाक़ों में पाकिस्तानी हमले की ख़बर है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पाकिस्तान के ड्रोन मिसाइलों को कैसे तोड़ रही भारतीय सेना?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement