The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Omar Abdullah Aga Syed Ruhullah at loggerheads at National Conference party meeting

उमर अब्दुल्ला और श्रीनगर के सांसद के बीच विवाद हो गया? आगा रूहुल्लाह के 'मीटिंग छोड़ने' की कहानी पता चली

National Conference Meeting News: पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता ने ऐसी ख़बरों का खंडन किया. लेकिन बाद में दोनों नेताओं के X पोस्ट और पार्टी से जुड़े सूत्रों ने जो बताया, उससे हालात सामान्य होते दिख नहीं रहे हैं.

Advertisement
National Conference Meeting News
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला (बाएं) और श्रीनगर के सांसद आगा रूहुल्लाह(दाएं). (फ़ोटो- PTI/X)
pic
हरीश
26 मई 2025 (Published: 03:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल कॉन्फ़्रेंस की हालिया पार्टी मीटिंग (NC Party Meeting) की खासी चर्चा है. इस मीटिंग से निकलने के बाद पार्टी नेताओं के कई तरह के दावे सामने आए हैं. कहा गया कि मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) और NC से श्रीनगर के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी (Aga Syed Ruhullah Mehdi) के बीच ‘विवाद’ हो गया.

हालांकि, पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता ने ऐसी ख़बरों का खंडन किया. लेकिन बाद में दोनों नेताओं के X पोस्ट और पार्टी से जुड़े सूत्रों ने जो बताया, उससे हालात सामान्य होते दिख नहीं रहे हैं. क्या-क्या हुआ सिलसिलेवार तरीक़े से समझते हैं.

मीटिंग में क्या हुआ?

शनिवार, 24 मई को नेशनल कॉन्फ़्रेंस की कार्यसमिति की बैठक हुई थी. सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि इस बैठक में आगा रूहुल्लाह ने कई सवाल उठाए. उन्होंने पार्टी पर 'अपने वैचारिक रुख से हटने' और चुनाव घोषणापत्र में लोगों से किए गए वादों को 'छोड़ देने' का आरोप लगाया. इन वादों में विशेष दर्जे की बहाली और जम्मू -कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना शामिल था.

अख़बार के सूत्रों के मुताबिक़, आगा रूहुल्लाह ने अपने पार्टी सहयोगियों से कहा,

हम अपने घोषणापत्र में किए गए मुख्य वादों को छोड़कर लोगों को धोखा दे रहे हैं. हमारी लड़ाई अनुच्छेद 370 के लिए है. न कि रोज़मर्रा के शासन के लिए. हमारी पार्टी राजनीतिक कैदियों की रिहाई, स्वायत्तता और जम्मू-कश्मीर की संवैधानिक पहचान के पक्ष में कोई रुख अपनाने में भी विफल रही है.

नेशनल कॉन्फ़्रेंस से जुड़े सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को आगे बताया कि रूहुल्लाह की आलोचना से उमर अब्दुल्ला स्तब्ध रह गए. अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों की गरिमा, पहचान और अधिकारों के मुद्दों पर तभी आगे बढ़ा जा सकता है. जब जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस मिल जाए. इस दौरान उन्होंने सांसद आगा रूहुल्लाह से अगला विधानसभा उपचुनाव लड़ने और सरकार का हिस्सा बनने को कहा.

बैठक में मौजूद लोगों के अनुसार, ये बात रूहुल्लाह को पसंद नहीं आई. कमरे में सन्नाटे के बीच सांसद आगा ने उमर से कहा, ‘चलो इसे स्पष्ट करते हैं. आपने मुझसे संपर्क किया. मैं इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हूं, अगर इससे एनसी के असल मकसद को पूरा करने में मदद मिलती है.’

सूत्रों ने बताया कि बैठक में उमर ने सांसद आगा के आरोपों को दरकिनार करने की कोशिश की. कहा कि वो पूरे केंद्र शासित प्रदेश के लोगों से मिलते हैं, जो उनसे कहते हैं कि वो ‘बुनियादी शासन चाहते हैं.’ मौजूद लोगों के अनुसार, जब उमर ने ये बात कही, तो रूहुल्लाह बाहर चले गए.

हालांकि, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता तनवीर सादिक ने इस बात से इनकार किया. उन्होंने कहा,

आगा रूहुल्लाह ने कोई वॉकआउट नहीं किया. वो पूरी चर्चा के दौरान मौजूद थे और सब कुछ स्वस्थ और सम्मानजनक माहौल में हुआ. उन्होंने (रूहुल्लाह ने) बैठक से बाहर निकलने से पहले उचित अनुमति ली थी.

नेताओं के X पोस्ट

इस घटना के बाद दोनों नेताओं के X पोस्ट चर्चा में रहे. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लिखा,

कुछ लोग काम करते हैं और कुछ लोग बात करते हैं. इसलिए मैं उतना नहीं बोलता, जितना कि मेरे कुछ परिचित लोग बोलते हैं.

वहीं, श्रीनगर के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने स्थानीय कवि जांबाज किश्तवाड़ी के एक कोट को दोहराते हुए लिखा, ‘या तो उठो और एक ऐसे सुखनवर (वक्ता/कवि) बनो, जो राष्ट्र के लिए एक मकसद पूरा करता हो. या फिर पालकी में आराम करते हुए बैठो.’

वीडियो: विशेष सत्र के दौरान CM उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

Advertisement