The Lallantop
Advertisement

जान देने से पहले निखिल सोमवंशी ने दोस्त को लिखा था- "मेरे परिवार से कहना मैं एक्सीडेंट में मर गया हूं"

ओला की एआई कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर निखिल सोमवंशी की कथित तौर पर आत्महत्या से मौत हो गई. उनका शव अगरा झील में मिला. उनकी मौत के बाद ओला कंपनी के वर्क कल्चर पर बहस चल रही है.

Advertisement
Nikhil Somwanshi suicide Case
आत्महत्या से पहले निखिल सोमवंशी ने रूममेट को किया था मेसेज (तस्वीरः India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
21 मई 2025 (Published: 12:09 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओला की एआई कंपनी ‘कृत्रिम’ में काम करने वाले इंजीनियर निखिल सोमवंशी ने कथित तौर पर आत्महत्या से पहले अपने दोस्त को मेसेज भेजा था. 7 मई को भेजे गए इस मेसेज में लिखा था कि उनके घर वालों को बता दिया जाए कि वह एक्सीडेंट में मर गए हैं. 8 मई को बेंगलुरु के अगरा लेक में उनका शव बरामद हुआ था. आरोप लग रहे हैं कि दफ्तर के ‘टॉक्सिक वर्क कल्चर’ से परेशान होकर सोमवंशी ने आत्महत्या की राह चुन ली.

'मैं एक्सीडेंट में मर गया हूं'

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया कि 7 मई की शाम निखिल अपने घर से बाहर निकले. इसके बाद उन्होंने अपने रूममेट को एक मैसेज भेजा. इस मेसेज में उन्होंने लिखा था,

मैं एक्सीडेंट में मर गया हूं. ये बात मेरे घर वालों को बता देना.

मेसेज पढ़कर रूममेट के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत निखिल को फोन लगाया. बात नहीं हो पाई तो उन्होंने लिंक्ड डिवाइस के जरिए सोमवंशी की लोकेशन पता की. लोकेशन ट्रैक करते हुए वह अगरा झील के किनारे पहुंचे. वहां उन्हें झील के किनारे दो चप्पलें दिखीं. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा होने की वजह से तब निखिल की खोजबीन शुरू नहीं हो पाई. अगली सुबह 8 मई को पुलिस को निखिल सोमवंशी का शव झील में मिला.

महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले निखिल ने हाल ही में IISc बेंगलुरु से मास्टर्स किया था. पीजी के बाद उन्होंने एक चैटबॉट प्रोजेक्ट पर भी काम किया था, जिसकी फंडिंग मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने की थी. 

Reddit पोस्ट से खुला मामला

निखिल सोमवंशी की मौत 8 मई को हुई थी, लेकिन मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब Reddit पर एक यूजर ने आरोप लगाया कि ये मौत कंपनी के टॉक्सिक वर्क कल्चर और जरूरत से ज्यादा काम के दबाव के चलते हुई थी. पोस्ट में दावा किया गया कि निखिल को फ्रेशर होने के बावजूद लीडरशिप की जिम्मेदारी दे दी गई, क्योंकि उनकी टीम के कई मेंबर कंपनी छोड़ चुके थे. इसके अलावा सोमवंशी के US-बेस्ड मैनेजर पर भी उत्पीड़न के आरोप लगे.

कंपनी ने क्या कहा?

सोमवंशी की मौत पर कंपनी की ओर से जारी बयान में सिर्फ इतना कहा गया कि वह घटना के वक्त छुट्टी पर थे. उन्होंने तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी. Krutrim ने उनकी मौत पर संवेदना जताई, लेकिन वर्क कल्चर से जुड़े किसी भी आरोप पर कोई जवाब नहीं दिया.

वीडियो: यू्ट्यूब पर फिर से आया हाउसफुल 5 का टीज़र

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement