The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • odisha women kill man over sexual harassment burn body

'यौन उत्पीड़न के आरोपी' को महिलाओं ने घेर कर मार डाला, फिर शव जला दिया, लेकिन...

मृतक की पहचान कुईहुरू गांव के रहने वाले काम्बी मलिक के रूप में हुई है. आरोप है कि स्थानीय महिलाओं के एक समूह ने इस हत्या को अंजाम दिया है. महिलाएं कथित रुप से गाली-गलौज और यौन उत्पीड़न से नाराज थीं.

Advertisement
odisha women kill man over sexual harassment burn body
60 साल के व्यक्ति की महिलाओं के एक समूह ने कथित तौर पर हत्या कर दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
10 जून 2025 (Published: 07:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा के गजपति जिले में कथित तौर पर कुछ महिलाओं ने 60 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी. उसके बाद शव को जला दिया. आरोप है कि स्थानीय महिलाओं के एक समूह ने इस हत्या को अंजाम दिया है. उनका कहना है कि वे मृतक की ‘गाली-गलौज और यौन उत्पीड़न’ से परेशान थीं. घटना के बाद कुल 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े अजय कुमार नाथ की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 2 जून की है. मृतक की पहचान कुईहुरू गांव के रहने वाले काम्बी मलिक के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि घटना के समय काम्बी मलिक का परिवार कहीं बाहर गया था. पांच दिन बाद यानी 7 जून को काम्बी के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने शिकायत के बाद तलाश शुरू कर दी. उसने गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर जंगल से काम्बी का अधजला शव बरामद किया. पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए शक के आधार पर एक महिला को हिरासत में लिया. रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे घर में अकेला पाकर मृतक काम्बी ने उसका ‘यौन शोषण’ किया था. 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद स्थानीय महिलाओं ने आपस में एक मीटिंग की. इसमें आरोपी को मारने का फैसला किया गया. पुलिस ने बताया कि सभी महिलाएं आरोपी के घर गईं. उस पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. इस घटना में दो पुरुषों ने भी महिलाओं की मदद की. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाओं को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक अन्य स्थानीय महिलाओं ने बताया कि काम्बी के आचरण से महिलाएं काफी दिन से परेशान थीं. उस पर कई स्थानीय महिलाओं, खासकर विधवा और बुजुर्ग महिलाओं से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप था. महिलाओं ने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया.

हालांकि मामले से जुड़ी एक हैरान करने वाली जानकारी भी आई. गजपति के SP जतिंद्र कुमार पांडा ने कहा कि महिलाओं ने कभी पुलिस से मदद नहीं मांगी थी, न ही पहले मृतक के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज कराई गई थी. अधिकारी ने बताया कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है.

वीडियो: राजा रघुवंशी हत्याकांड और सोनम पर क्या बोले मेघालय पुलिस के DIG?

Advertisement

Advertisement

()