The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Odisha Woman Presumed Dead Comes Back to Life Leaves Police Stunned

घर के पास 'मृत' मिली महिला, पुलिस ने रातभर निगरानी की, वो सुबह उठ गई

महिला की पहचान बौध जिले के गिरसिंगा गांव की लक्ष्मीप्रिया नायक के रूप में हुई है. आजतक से जुड़े अजय नाथ की खबर के मुताबिक, लक्ष्मीप्रिया नायक के पति ने दो दिन पहले उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. तलाशी अभियान के बाद, पुलिस को वो अपने घर के पास बेहोश पड़ी मिली. उसे मृत मानकर कुछ पुलिसकर्मी रात भर उसके शव पर नजर रखते रहे.

Advertisement
Odisha Woman Presumed Dead Comes Back to Life
महिला के पति ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. (प्रतीकात्मक फोटो- PTI)
pic
हरीश
31 अक्तूबर 2025 (Published: 11:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा के बौध जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत स्थानीय पुलिस में दर्ज कराई. खोजबीन के बाद महिला अपने घर के पास बेसुध हालत में मिली. पुलिस उसे मृत मानकर रातभर उसके 'शव' की देखरेख करती रही. लेकिन अगली सुबह महिला अचानक से उठ गई, जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मी चौंक गए.

महिला की पहचान बौध जिले के गिरसिंगा गांव की लक्ष्मीप्रिया नायक के रूप में हुई है. आजतक से जुड़े अजय नाथ की खबर के मुताबिक, लक्ष्मीप्रिया नायक के पति ने दो दिन पहले उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. तलाशी अभियान के बाद, पुलिस को वो अपने घर के पास बेहोश पड़ी मिली. उसे मृत मानकर कुछ पुलिसकर्मी रात भर उसके शव पर नजर रखते रहे.

हालांकि, अगली सुबह लक्ष्मीप्रिया को अचानक होश आ गया और वो सीधी बैठ गई. बताया गया कि इससे ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी दंग रह गए. लक्ष्मीप्रिया नायक को तुरंत बौध जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि वो पूरी तरह स्वस्थ है.

ये भी पढ़ें- UPSC छात्र को मारने वाली अमृता से परिवार ने तोड़ दिया था नाता, पिता ने अखबार में दिया था विज्ञापन

रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि लक्ष्मीप्रिया की अपने पति से जोरदार बहस हुई थी. इसी के बाद वो बेहोश हो गई. ‘अनहोनी की आशंका’ से उसके पति ने कथित तौर पर उसके शव को कूड़े के ढेर के नीचे छिपा दिया था. और बाद में स्थानीय पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. बेहोश महिला को ढूंढने के बाद पुलिस को शुरू में हत्या का मामला होने का शक था.

फिलहाल पुलिस ने घटना से जुड़ी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ये जांच कर रही है कि क्या ये लक्ष्मीप्रिया के पति की किसी तरह की साजिश थी या कुछ और.

वीडियो: डीएम के पास झोले में मृत बच्चा लेकर पहुंचा पिता, फिर कुछ ऐसा हुआ कि अस्पताल सील हो गया

Advertisement

Advertisement

()