The Lallantop
Advertisement

आंगनवाड़ी केंद्र से मिला सत्तू खाने के बाद दो बहनों की मौत, कई अन्य की हालत गंभीर

ओडिशा के गजपति जिले में रहने वाले परिवार ने बताया कि आंगनवाड़ी से मिला सत्तू पाउडर खाने के बाद 5 साल और 3 साल की दो चचेरी बहनों की मौत हो गई. 20 मार्च, गुरुवार को स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र से यह सत्तू मिला था. अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
odisha two children dead after eating sattu from aanganwadi family members critical
आंगनवाड़ी केंद्र में मिले सत्तू खाने के बाद दो चचेरी बहनों की मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
24 मार्च 2025 (Updated: 24 मार्च 2025, 12:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा के गजपति जिले में सरकारी आंगनवाड़ी केंद्र से मिले सत्तू पाउडर का सेवन करने के बाद कथित तौर पर दो चचेरी बहनों की मौत हो गई. वहीं परिवार के अन्य सदस्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. जिला प्रशासन ने कहा कि मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रविवार, 23 मार्च की है. परिवार ने बताया कि आंगनवाड़ी से मिला सत्तू पाउडर खाने के बाद 5 साल और 3 साल की दो चचेरी बहनों की मौत हो गई. बच्चों के अलावा परिवार के अन्य सदस्य अर्जुन बदामुंडी और उनकी बड़ी बेटी ने भी सत्तू खाया था. इसके बाद उनकी भी तबीयत बिगड़ गई. परिवार ने आगे बताया कि 20 मार्च, गुरुवार को स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र से यह सत्तू मिला था.

अर्जुन बदामुंडी के बेटे शंकर ने बताया,

"सत्तू खाने के कुछ घंटों बाद ही परिवार के लोगों को पेट में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. जब हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो हम उन्हें रामगिरी स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां शाम को एक बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद तीन अन्य को तुरंत जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दूसरी बच्ची की भी मौत हो गई."

रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन बदामुंडी और उनकी बेटी को बाद में ब्रह्मपुर के MKG मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने प्राथमिक रूप से बच्चों की मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग बताया है. इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने सोमवार को गांव का दौरा किया. कई स्थानों पर जाकर सत्तू के सैंपल एकत्र किए. इन्हें जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा.

गजपति के जिलाधिकारी बिजय कुमार दास ने कहा कि उन्हें संदेह है कि मौतें किसी तरह के ज़हर के कारण हुई होंगी. इसकी विस्तृत जांच आवश्यक है. पोस्टमॉर्टम के बाद डॉक्टर मौत के कारण का पता लगाने के लिए विसरा टेस्ट करेंगे. DM ने आगे बताया कि जो सत्तू खाया गया था. उसे भी लैब टेस्टिंग के लिए सुरक्षित रखा गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोई नई शिकायत नहीं मिली है. 

वीडियो: बिहार चुनाव: आंगनवाड़ी की महिलाएं किसे CM बनाने की बात कर रही हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement