The Lallantop
Advertisement

पत्नी को गंभीर हालत में छोड़ ड्यूटी करने सीमा पर पहुंचा जवान, अब अंतिम संस्कार के लिए लौटेगा

मृतक महिला का नाम लिपि था. उन्होंने 28 अप्रैल को एक बच्ची को जन्म दिया था. डिलीवरी के बाद से वह लगातार 15 दिन तक बेहोश रहीं. इलाज के दौरान सोमवार, 12 मई को लिपि की मौत हो गई.

Advertisement
odisha ssb jawan wife dies after delivery debraj airlifted for last rites
SSB जवान देबराज और उनकी पत्नी लिपि. (तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
13 मई 2025 (Published: 10:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के एक जवान की पत्नी की डिलीवरी के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डिलीवरी के तुरंत बाद महिला बेहोश हो गई थी. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई. उस समय SSB जवान देबराज अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे. लेकिन अगले ही दिन उन्हें ड्यूटी पर वापस लौटना पड़ा था. जवान को अरुणाचल प्रदेश में भारत-भूटान सीमा पर तैनात किया गया है. अब उन्हें पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक महिला का नाम लिपि था, जिनकी उम्र 28 साल थी. लिपि SSB जवान देबराज की पत्नी थीं. रिपोर्ट के मुताबिक लिपि ने 28 अप्रैल को एक बच्ची को जन्म दिया था. डिलीवरी के बाद से वह लगातार 15 दिन तक बेहोश रहीं. अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार, 12 मई को लिपि की मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि लिपि की मौत मल्टी-ऑर्गन फेल्योर के कारण हुई. वहीं बच्ची की देखभाल देबराज का परिवार कर रहा है.

ओडिशा के आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने मीडिया से बातचीत में कहा,

"मैं जवान की पत्नी के दुखद निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. हम जवान को वापस लाने के लिए सभी इंतजाम कर रहे हैं, ताकि वह अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल हो सके. लिपि को एयर एंबुलेंस से भुवनेश्वर ले जाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन सोमवार रात को उनकी मौत हो गई. हमें जवान और उसके परिवार के प्रति पूरी संवेदना है."

मंत्री सुरेश पुजारी ने आगे कहा कि देबराज को सूचित कर दिया गया है और वह ओडिशा लौट रहे हैं. सुरेश पुजारी ने बताया कि वह अरुणाचल प्रदेश से गुवाहाटी आएंगे, वहां से कोलकाता के लिए फ्लाइट लेंगे और फिर वहां से झारसुगुड़ा पहुंचेंगे.

वीडियो: गलती से बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान गए BSF जवान की गर्भवती पत्नी ने PM मोदी से क्या मांग लिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement