The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Odisha KIIT University student suicide third death bhubaneswar police

KIIT यूनिवर्सिटी में क्या हो रहा? तीसरे छात्र का शव मिला है

Odisha की KIIT University में छात्रों की मौत का एक परेशान करने वाला पैटर्न सामने आ रहा. इस शिक्षण संस्थान में यह हाल के महीनों में स्टूडेंट की मौत का तीसरा मामला है.

Advertisement
KIIT University, KIIT, KIIT University odisha, KIIT student, KIIT student suicide, student suicide
KIIT में छात्र की मौत के बाद यूनिवर्सिटी पर सवाल खड़े हो गए हैं. (ITG)
pic
अनिर्बन सिन्हा रॉय
font-size
Small
Medium
Large
1 दिसंबर 2025 (Published: 06:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भुवनेश्वर की कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी. हाल के महीनों में यह तीसरा मामला है, जब KIIT के किसी स्टूडेंट ने सुसाइड किया. मृतक छात्र की पहचान छत्तीसगढ़ के रहने वाले राहुल यादव के तौर पर हुई है. राहुल KIIT में कंप्यूटर साइंस में फर्स्ट ईयर के छात्र थे.

इंडिया टुडे से जुड़े अनिर्बन सिन्हा रॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, इंफोसिटी थाने की पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला सुसाइड का लग रहा है. फिलहाल, मौत की सही वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में लगी है. राहुल के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी गई है. वे भुवनेश्वर आ रहे हैं.

भुवनेश्वर पुलिस कमिश्नरेट ने एक प्रेस रिलीज में बताया,

“रविवार, 30 नवंबर 2025 की रात करीब 10.45 बजे इंफोसिटी पुलिस स्टेशन को घटना की जानकारी मिली. इंफोसिटी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. कमरा अंदर से बंद था, जिसे पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के बीच खोला गया. फिर बॉडी को KIMS हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर ने राहुल यादव को मृत घोषित कर दिया. KIMS हॉस्पिटल से मिली MLC के आधार पर, इंफोसिटी पुलिस स्टेशन ने 1 दिसंबर, 2025 को अप्राकृतिक मौत (UD) का एक मामला- केस नंबर 153 दर्ज किया.”

KIIT Police Press Release
भुवनेश्वर पुलिस कमिश्नरेट की प्रेस रिलीज. (ITG)

पुलिस के बयान में आगे कहा गया,

"पुलिस कमिश्नर दूसरे सीनियर अधिकारियों के साथ मौके पर गए, सबूतों की जांच की और हॉस्टल में रहने वालों से बातचीत की ताकि इस अप्राकृतिक मौत के बैकग्राउंड और हालात का पता लगाया जा सके. परिवार के सदस्य रायगढ़, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. उन्हें तुरंत जानकारी दी गई और वे भुवनेश्वर आ रहे हैं. मृतक के माता-पिता के आने के बाद जांच और पोस्टमार्टम किया जाएगा."

KIIT में छात्रों की मौत का एक परेशान करने वाला पैटर्न सामने आ रहा. इस शिक्षण संस्थान में यह हाल के महीनों में स्टूडेंट की मौत का तीसरा मामला है. इसी साल 16 फरवरी को नेपाल की रहने वाली प्रकृति लम्साल अपने हॉस्टल रूम में मृत हालत में मिलीं थीं. प्रकृति बीटेक में तीसरे साल की छात्रा थीं.

इस घटना के बाद कैंपस में हंगामा मच गया. छात्रों ने काफी विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने KIIT में न्याय, पारदर्शिता और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की. उस दौरान कई छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर उत्पीड़न की शिकायतों पर सख्त एक्शन ना लेने का आरोप लगाया. इसके बाद यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी बनाई थी. इस कमेटी ने

उस समय कई स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन पर लापरवाही और हैरेसमेंट की शिकायतों पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया था. इसके बाद यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की बनाई फैक्ट-फाइंडिंग कमिटी ने कथित तौर पर KIIT को हॉस्टल की खराब हालत, एडमिनिस्ट्रेटिव गलतियों और स्टूडेंट्स की शिकायतों को ठीक से ना संभालने का हवाला देते हुए जिम्मेदार ठहराया.

तीसरे मामले की बात करें तो KIIT कैंपस में एक अन्य नेपाली छात्रा भी मृत पाई गई थी, जिससे यूनिवर्सिटी के सेफ्टी प्रोटोकॉल की जांच और तेज हो गई. राहुल यादव की मौत के साथ कैंपस की सिक्योरिटी, मेंटल हेल्थ सपोर्ट और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की जिम्मेदारी पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं.

वीडियो: राजस्थान के BLO की मौत, घरवालों ने बताया रात 1 बजे तक काम करते थे...

Advertisement

Advertisement

()